केंद्र सरकार ने कर्नाटक मध्‍यप्रदेश और केरल में घरेलू रसोई गैस के कीमतों में वृद्धि पर रोक लगा दी. स्‍थानीय शुल्‍कों के चलते इन राज्‍यों में रसोई गैस मंहगी हो गयी थी.


पेट्रोलियम मंत्रालय ने दिया आदेश पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से बुधवार को सिलेंडरों की कीमतों पर रोक का आदेश आया है. आधिकारिक बयान के अनुसार, जिन राज्यों में कीमतें घटी हैं वहां इसका फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा. गौरतलब है कि प्रवेश शुल्क तथा चुंगी कर आदि के चलते इन राज्यों में एलपीजी के दाम बढ़े थे. केरल में एलपीजी की कीमत 4.50 रुपये, कर्नाटक में 3 रुपये, मध्यप्रदेश में 5.50 रुपये और उत्तर प्रदेश में 1 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा था. इसी तरह हरियाणा व उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत बिकने वाले केरोसीन की कीमत क्रमश: 2 व 8 पैसे बढ़ी थी. वहीं दूसरी ओर राज्य शुल्कों में कमी के चलते असम में एलपीजी सिलेंडर 9.50 रुपये, बिहार में 1.50 रुपये तथा महाराष्ट्र में 3 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता हो गया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh