पश्चिम बंगाल की बोगांव लोकसभा सीट और कृष्णगंज विधानसभा सीट पर उपचुनावों के तहत मतदान शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए जरूरी सुरक्षाबलों को तैनात किया है.


वेस्ट बंगाल में शुरू हुआ मतदानकोलकाता म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल में दो सीटों के लिए उपचुनाव के तहत मतदान शुरू हो गया है. इन सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी और माकपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. गौरतलब है कि यह चुनाव तृणमूल कांग्रेस के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि इन उपचुनावों के बाद रूलिंग पार्टी को अगले साल विधानसभा चुनावों में उतरना है. ऐसे में इन चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा. बोगांव लोकसभा सीट पर है कड़ा मुकाबला


इन उपचुनावों के तहत बोगांव लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. यह सीट टीएमसी सांसद कपिल कृष्णा ठाकुर के निधन के बाद से खाली है. टीएमसी ने इस सीट पर कपिल कृष्णा ठाकुर की वाइफ ममताबाला को उतारा है. इन चुनावों में बीजेपी की ओर से सुब्रत ठाकुर को उतारा गया है. सुब्रत ठाकुर पूर्व टीएमसी मंत्री मंजुल ठाकुर के पुत्र हैं जिन्होंने पिछले साल टीएमसी छोड़कर बीजेपी को ज्वॉइन किया है. इस सीट पर कांग्रेस ने कुंतल ठाकुर को उतारा है. इसके अलावा देबेश दास माकपा की ओर से उम्मीदवार हैं. इस सीट पर कुल 15,65,447 मतदाता आज अपने नए लोकसभा सांसद के लिए वोट करेंगे. कृष्णगंज सीट पर तीखा है मुकाबला

कृष्णगंज विधानसभा सीट पर आज 2,44,988 मतदाता अपने नए विधायक के लिए मतदान करेंगे. इस सीट पर काबिज टीएमसी एमएलए सुशील बिस्वास का पिछले साल 21 अक्टूबर को निधन हो गया था. इसलिए इस सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर स्थानीय कार्यकर्ता नित्यगोपाल मंडल को उतारा है. इसके अलावा माकपा ने एक डॉक्टर अपूर्व बिस्वास, बीजेपी ने प्रोफेसर मानबेंद्र रॉय और टीएमसी ने सत्यजीत बिस्वास को उतारा है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra