-कोल्हान यूनिवर्सिटी के वीसी ने दिया आदेश

-कुछ स्टूडेंट्स ने ली है राहत की सांस

-लेट फाइन के रूप में देने होंगे 1000 रुपए

JAMSHEDPUR(11 May) : यूजी पार्ट थर्ड व पीजी पार्ट टू में कम उपस्थिति को लेकर फार्म नहीं भर पाने से वंचित स्टूडेंट्स के समर्थन में लगातार चल रहे आंदोलन के बाद कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से स्टूडेंट्स को मामूली राहत दी गई है। कोल्हान यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ। आरपीपी सिंह ने बताया है कि 11 मई तक जिन स्टूडेंट्स की उपस्थिति फिफ्टी परसेंट हो चुका है, वे विलंब शुल्क 1000 रुपए के साथ एग्जामिनेशन फार्म भर सकते हैं। इससे कम उपस्थिति वाले स्टूडेंट फार्म नहीं भर पाएंगे। इस आदेश के बाद कुछ स्टूडेंट्स ने तो राहत की सांस ली होगी, लेकिन 30 परसेंट अटेंडेंस वाले स्टूडेंट अब फार्म नहीं भर पायेंगे।

वीसी सीधे करेंगे क्लासेस की मॉनिटरिंग

-अब न स्टूडेंट फांकी मार सकेंगे और न ही प्रोफेसर

-सभी कॉलेजों को क्लास रूम में लगाने होंगे सीसीटीवी

-क्लासेस की सीसीटीवी सीधे जुड़ेगी वीसी के चैंबर से

JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी के संबद्धता व मान्यता प्राप्त सभी कॉलेजों में एजुकेशनल व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए यूनिवर्सिटी के वीसी की ओर से प्रयास और तेज कर दिए गए हैं। अब सारे कॉलेजों के क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया जायेगा। ये सारे सीसीटीवी कैमरे सीधे वीसी के चैंबर से जोड़ दी जायेगी। यानि अब वीसी चाईबासा में बैठकर कॉलेजों के क्लासेस की निगरानी कर पायेंगे। यह व्यवस्था जल्द लागू होने वाली है। इसका एकमात्र उद्येश्य है कॉलेजों में क्लासेस नियमित रूप से चलती रहे। स्टूडेंट कॉलेज आएं और क्लास करें तथा टीचर्स कॉलेजों में पढ़ाएं। इस मामले को लेकर शुक्रवार को सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल के साथ वीसी की बैठक आयोजित की गई है। इस संबंध में कोल्हान यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ। आरपीपी सिंह ने बताया कि लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं कि कॉलेजों में टीचर नहीं पढ़ा रहे हैं, तो कहीं स्टूडेंट्स नहीं आ रहे हैं। यह व्यवस्था लागू होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Posted By: Inextlive