- सरकार ने दिए सीमांत जिलों में 5ाी परीक्षा केंद्र बनाने के दिए निर्देश

- एलटी के रिक्त 1272 पदों के लिए 17 दिसंबर को प्रस्तावित थी परीक्षा

DEHRADUN: राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने माध्यमिक विद्यालयों में एलटी के रिक्त 1272 पदों के लिए 17 दिसंबर को होने वाली परीक्षा एक माह के लिए स्थगित कर दी है। सरकार के सीमांत जिलों में भी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाने के निर्देशों के चलते राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा स्थगित करनी पड़ी है।

39385 प्रवेश पत्र जारी

शासन ने सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों की स्थापना न किए जाने की शिकायत पर आयोग को हर जिले में परीक्षा केंद्र स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं। आयोग की ओर से 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एलटी परीक्षा के लिए देहरादून, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, श्रीनगर, ऋषिकेश व उलरकाशी में लिखित परीक्षा प्रस्तावित की गई थी। लटी के 12 विषयों में 1272 पदों के लिए आयोग ने 39385 प्रवेश पत्र जारी किए हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि शासन के निर्देशों और सीमांत जिलों के अभ्यर्थियों की सुविधा के मद्देनजर उक्त परीक्षा को एक माह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। सीमंात जिलों में समुचित परीक्षा केंद्रों का चिह्नीकरण होने के बाद परीक्षा होगी।

Posted By: Inextlive