- एलयू प्रशासन ने सिर्फ एक वर्ष के लिए ही मान्यता की विस्तारित

LUCKNOW : एलयू ने 11 डिग्री कॉलेजों को सशर्त एक साल के लिए सेल्फ फाइनेंस कोर्स चलाने की संबद्धता दी है। सत्यानंद उच्च शिक्षा संस्थान एक लाख रुपए अर्थदंड के साथ बीएड की मान्यता दी गई है।

निर्देशों का करेंगे पालन

एलयू ने इन कॉलेजों की संबद्धता इस शर्त पर बढ़ाई है कि वे शासन और यूनिवर्सिटी के नियमों का पालन करेंगे। प्रिंसिपल और प्रवक्ताओं का अनुमोदन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर उनकी वेतन बैंक के माध्यम से किया जाएगा। कॉलेज की वेबसाइट पर प्रिंसिपल और प्रवक्ताओं की डिटेल अपलोड की जाएगी। शासन और यूनिवर्सिटी के निर्देशों का पालन किया जाएगा।

तुरंत देंगे जानकारी

एलयू की ओर से मांगी जाने वाली जानकारियां ये कॉलेज तुरंत यूनिवर्सिटी को देंगे। समय-समय पर दी जाने वाली व्यवस्था के अनुसार टीचर्स के वेतन सीपीएफ आदि का भुगतान व कटौती की जाएगी और प्रति वर्ष 30 जून तक इसकी रिपोर्ट यूनिवर्सिटी को उपलब्ध कराई जाएगी।

ये बातें माननी होंगी

इन कॉलेजों को यूनिवर्सिटी के निर्देशानुसार ऑडियो-वीडियो सुविधा से लैस क्लासेस में एग्जाम कराना होगा। अग्निशमन व्यवस्था का निरीक्षण कराकर उसकी रिपोर्ट भी शैक्षणिक वर्ष की 15 जुलाई तक यूनिवर्सिटी को देनी होगी। कॉलेज यूपी राज्य यूनिवर्सिटी अधिनियम 1973 और एलयू की प्रथम परिनियमावली के प्रावधानों और कार्यपरिषद व वीसी के आदेशों का पालन करेंगे।

बाक्स

इन्हें मिली मान्यता

कॉलेज का नाम कोर्स का नाम

रजत वीमेन कॉलेज ऑफ एजुकेशनल एंड मैनेजमेंट एमएड

रजत कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट एमएड

बलराम कृष्णा एकेडमी बीएड व बीकॉम

यशराज इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन बीएड

टीडीएल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट साइंस बीएड

कॉलेज ऑफ एनोवेटिव मैनेजमेंट एंड साइंस बीकॉम आनर्स

आईटीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन बीएड

लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका डिग्री कॉलेज एमएड

रजत पीजी कॉलेज, कमता पंचवटी एमपीएड, एमएससी, एमए व एमकॉम

सीडी ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज एमए हिंदी व समाजशास्त्र व एमकॉम प्योर

सत्यानंद उच्च शिक्षा संस्थान, बिजनौर बीएड (एक लाख अर्थदंड के साथ)

Posted By: Inextlive