कोरोनावायरस के लिए नि‍गेटिव टेस्‍ट होने व हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद से चुप्‍पी साधे रहने वाली बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने अपना पक्ष रखने के लिए ट्व‍िटर का सहारा लिया है। यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब लखनऊ पुलिस ने उनके आवास पर बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस चस्‍पा कर दिया है। उन्‍होंने अपना इलाज करने वाले डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनके संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

लखनऊ (जेएनएन)। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा किया है। उधर, रविवार को कनिका ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखा और इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया। कनिका ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मेरे बारे में कई तरह की कहानियां कही जा रही हैं। मेरे खामोश रहने का कारण यह नहीं है कि मैं गलत हूं। बल्कि मैं पूरी तरह से जागरूक हूं और मुझे मालूम है कि कुछ गलत जानकारियां मेरे बारे में उड़ाई गई हैं। मैं अपने प्रशंसकों, मित्रों व परिवारीजनों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझे वक्त दिया कि मैं ठीक होकर उनसे बात कर सकूं।

घर पर परिवार के सदस्‍यों के साथ

कनिका ने कहा है कि मैं अपने घर पर हूं और परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा वक्त बिता रही हैं। यूके, मुंबई और दिल्ली में मेरे संपर्क में आए सभी लोग स्वस्थ हैं और उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। कनिका के मुताबिक, यूके से वह 10 मार्च को मुंबई पहुंची थीं। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनकी स्कैनिंग हुई थी। उस समय तक कोई भी एडवाइजरी नहीं जारी की गई थी कि वह खुद को होम क्वारंटाइन कर लें। 11 मार्च को वह लखनऊ अपने परिवार से मिलने आई थीं, तब वहां डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए स्कैनिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी। 14 व 15 मार्च को कनिका अपने दोस्त के यहां लंच व डिनर करने गई थीं। कनिका का दावा है कि उनकी ओर से उनके दोस्त के यहां कोई पार्टी आयोजित नहीं की गई थी।

All you need is a warm smile, a warm heart and a warm cup of tea ☕️#familytime#lucknowdairies #lucknow pic.twitter.com/4gcXYZRjvk

— kanika kapoor (@TheKanikakapoor) April 26, 2020 17 मार्च को मिले थे लक्षण

कनिका का कहना है कि 17 मार्च को उनमें कोरोना के लक्षण मिले थे। उन्होंने 17 व 18 मार्च को चिकित्सकों से संपर्क किया था और 19 मार्च को उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। 20 मार्च को वह कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान तीन बार लगातार निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी थी। इसके बाद 21 दिन के लिए उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन किया। कनिका का कहना है कि उनके बारे में फैलाई जा रही झूठी बातें वास्तविकता को नकार नहीं सकती हैं।

Stay Home Stay Safe 🙏🏼 pic.twitter.com/51jatkG0nQ

— kanika kapoor (@TheKanikakapoor) April 26, 2020कनिका के आवास पर बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस चस्पा किया है। कनिका को थाने आकर अपना लिखित बयान देना होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - दीपक कुमार सिंह, एसीपी, कृष्णानगर

Posted By: Inextlive Desk