हॉलिवुड की ऑस्‍कर विनर एक्‍ट्रेस लुईस रेनर की 104 वर्ष की उम्र में मौत हो गई है. लुईस हॉलिवुड की पहली ऐसी एक्‍ट्रेस थीं जिन्‍होंने लगातार दो बाद ऑस्‍कर अवार्ड जीतने में सफलता प्राप्‍त की.

ऑस्कर विनर लुईस नही रहीं
ऑस्कर विनर एक्ट्रेस लुईस रेनर ने 104 साल की उम्र में अपने लाखों फैंस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया. लुईस को उन खास हॉलिवुड एक्टरों में गिना जाता है जिन्होंने लगातार ऑस्कर अवार्ड्स जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. गौरतलब है कि लुईस 1936 और 1937 में अपनी फिल्म द ग्रेट जिगफेल्ड और द गुड अर्थ के अवार्ड जीतकर ऐसा करने वाली पहली एक्टर बनी थीं. उल्लेखनीय है कि ऑस्कर अवार्ड्स की हिस्ट्री में यह रिकॉर्ड सिर्फ पांच एक्टर्स के नाम है. उल्लेखनीय है कि लुईस रेनर ने अपनी आखिरी फिल्म 'द गेंबलर' में 1997 में किया था जब उनकी उम्र 87 साल की थी.

जर्मन फिल्मों से हुई शुरुआत

जर्मनी में पैदा होने वाली महान हॉलिवुड एक्ट्रेस लुईस रेनर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत जर्मन फिल्मों से की. इसके बाद 1935 में हॉलिवुड स्टूडियो एमजीएम ने रेनर के टेलेंट को समझा. इसके ठीक एक साल बाद रेनर ने बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में अपना पहला ऑस्कर अवार्ड जीतकर इतिहास रचा. इस सफलता के बाद हॉलिवुड स्टूडियो ने रेनर को हर तरह की फिल्म में इंवॉल्व करना शुरू कर दिया जिससे तंग आकर रेनर ने हॉलिवुड स्टूडियो से अपना कॉंट्रेक्ट तोड़ दिया. एक इंटरव्यू के दौरान रेनर ने इस बारे में कहा कि एमजीएम स्टूडियो में वह एक मशीन की तरह थीं और कुछ भी नही कर पा रहीं थीं इसलिए उन्होंने इससे भागने का निर्णय लिया.

लार्जर देन लाईफ थीं रेनर
रेनर के दुनिया को अलविदा कहने के बाद उनकी बेटी फ्रेंसेस्का ने कहा कि रेनर एक लार्जर देन लाईफ व्यक्तित्व की मालकिन थीं. वह पेड़ों पर बैठी चिड़ियों को भी अट्रेक्ट कर सकती थीं और अगर कोई उन्हें एक बार देख ले तो कभी भूल नही सकता था.

Hindi News from Hollywood News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra