साल 2018 में 3 सूर्य ग्रहण हैं और 2 चंद्र ग्रहण पड़ेंगे। ऐसे में साल का पहला चंद्रग्रहण 31 जनवरी को पड़ने वाला है। आइए जानें ग्रहण पड़ने का समय और साथ ही भारत के क‍िन ह‍िस्‍सों में स्‍पष्‍ट रूप से दि‍खेगा साल का ये पहला चंद्र ग्रहण। इतना ही नहीं दुन‍िया के और कौन से देशों में यह चंद्र ग्रहण द‍िखाई देगा...

देश के इन हिस्सों में दिखेगा
साल 2018 में पहले माह के आखिरी दिन यानी कि 31 जनवरी को चंद्र ग्रहण पड़ने वाला है। ज्योतिषियों के मुताबिक इस गहण का असर अलग-अलग राशियों पर पड़ेगा। कुछ राशियों पर इसका अच्छा साकारात्मक होगा वहीं कुछ राशियों पर इसका असर नाकारात्मक होगा। माघी पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण पड़ने की शुरुआत शाम 5 बजकर 18 मिनट से होगी और इसका समापन 8 बजकर 14 मिनट पर होगा। साल का यह पहला चंद्र ग्रहण वैसे तो पूरे भारत में ही दिखेगा लेकिन कुछ खास हिस्सों जैसे मिजोरम, सिक्किम, असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में साफ दिखाई देगा।

भारत के अलावा इन देशों में भी
इसके अलावा बिहार समेत और दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों में भी इसे स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा। इसके साथ ही खास बात यह भी है कि ये चंद्र ग्रहण सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी दिखाई देने वाला है। यह आस्ट्रेलिया, एशिया, उत्तर पूर्वी यूरोप, पूवरेत्तर अफ्रीकी देशों, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तर पूर्वी भाग, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, अंटार्कटिका एवं आर्कटिक में भी दिखाई देगा। बतादें कि प्रथम चंद्र ग्रहण के लगभग छह महीने बाद दूसरा चंद्र ग्रहण 27 जुलाई को पड़ेगा। ये भी पूर्ण ग्रहण होगा।

MRI मशीन में फंसकर युवक की मौत, गलती से भी पास न ले जाएं ये चीजें तेजी से खींच लेती है मशीन

 

Posted By: Shweta Mishra