- प्रोग्राम के दौरान सीएम ने पीएम के मन की बात प्रोग्राम को भी सुना

>DEHRADUN: सीएम त्रिवेंद्र संह रावत ने संडे को पौड़ी गढ़वाल के ब्लॉक पौड़ी के तहत 692.77 लाख लागत की ल्वाली झील निर्माण का शिलान्यास किया। कहा, झील के जरिए क्षेत्रवासियों को लंबे वक्त तक पानी की सुविधा मिल पाएगी और 34 हेक्टेयर लैंड में सिंचाई का भी लाभ मिल पाएगा। इस दौरान सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात प्रोग्राम को भी सुना। पीएम के मन की बात कार्यक्रम में जल संरक्षण एवं योग को अपनाकर इसके प्रचार-प्रसार के विषय पर बात की गयी। सीएम ने कहा कि पीएम ने आने वाले 5 वषरें के कार्यकाल के लिए जल संरक्षण को अपना महत्वपूर्ण लक्ष्य रखा है। कहा, राज्य में तमाम स्थानों पर सरकार झीलों का निर्माण कर रही है। पौड़ी के लिए भी 3 झीलें ल्वाली, सतपुली व जयहरीखाल में स्वीकृत की हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ल्वाली झील का निर्माण 1 वर्ष के अंदर पूरा हो जाएगा।

Posted By: Inextlive