छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: दीपावली को लेकर सजे बाजारों में शनिवार को लोगों में लक्ष्मी, गणेश की पूजा की तैयारियों की होड़ लगी रही। शहर के घर-प्रतिष्ठान विद्युत झालरों की आकर्षक सजावट से शाम होते ही बाजार जगमग हो गए। धन धान्य की देवी लक्ष्मी व गणेश की पूजा अपने-अपने घरों में करने की तैयारी लोगों ने शनिवार को ही पूरी कर ली। लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, पूजन सामग्री, पटाखा आदि की दुकानें सजी रहीं। बाजारों में चीन के सामान का विरोध का भरपूर असर दिखा। चाइनीज झालरों की बिक्री बहुत ही कम रही। इधर, पंडित रमाशंकर तिवारी ने बताया कि दीपावली के दिन शाम छह से 8.30 बजे पूजन करना उत्तम रहेगा। इस समयावधि में वृष लग्न रहेगा।

पटाखा बाजार रहा बमबम

दीपावली के लिए पटाखों की जबर्दस्त खरीदारी के कारण पटाखा बाजार भी बमबम रहा। इस बार बाजारों में तमिलनाडु के शिवकाशी में बने पटाखों की धूम रही। यही पटाखे इस समय बाजार में उपलब्ध हैं। पटाखों के थोक कारोबारी लोचन मंगोतिया ने बताया कि शहर में पटाखों के चार होलसेलर हैं। पिछले साल हुए कारोबार को आधार माना जाए तो इस साल ये सभी थोक कारोबारी मिलकर लगभग एक करोड़ रुपये का कारोबार इस साल करेंगे, जिसका लगभग 70 प्रतिशत कारोबार शनिवार को हो गया। इसके अलावा फुटकर दुकानदारों ने रांची से पटाखे मंगाए हैं। इन कारोबारियों ने आमबगान मैदान, जी टाउन मैदान, बारीडीह मैदान, टेल्को सहित शहर के अन्य इलाकों में दुकानें लगाकर पटाखे बेच रहे हैं। अगर इनको भी मिला दिया जाए तो इस दीपावली शहर में पटाखों का लगभग तीन करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है।

Posted By: Inextlive