RANCHI : रिम्स में मरीजों की टेस्ट के लिए लगाई गई कोई न कोई मशीन आए दिन खराब होती रहती है। इन दिनों बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट की मशीन खराब पड़ी है, जिस कारण दर्जनों टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में फ्री होने वाले टेस्ट के लिए भी मरीजों को मेडॉल अथवा दूसरे प्राइवेट लैब में चार गुना तक ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है। लेकिन, मशीनों को मरम्मत करने की दिशा में रिम्स प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है।

10 साल पुरानी है मशीन

बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट में लगी मशीन दस साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी है। वहीं इन मशीनों के मेंटेनेंस को लेकर भी प्रापर प्लानिंग नहीं है। इस वजह से मशीन हर एक-दो महीने पर खराब हो रही है। वहीं खराब होने के बाद मशीनों को बनाने में तीन से चार दिन तक का समय लग जाता है। इस चक्कर में मरीजों का टेस्ट प्रभावित हो रहा है।

बंद हो गए हैं ये टेस्ट

-टोटल बिलरुबिन

-डायरेक्ट बिलरुबिन

-एसजीपीटी

-एसजीओटी

अल्कलाइन फास्फेट

-कॉलस्ट्रोल

-टोटल प्रोटीन

-एल्बुमिन

-एमाइलेज

Posted By: Inextlive