महिला के घर वापस लौटने से नाराज प्रेमी ने उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। उसकी चीख-पुकार की आवाज सुनकर सास और पड़ोसी बचाने दौड़े तो प्रेमी मौके से भाग गया। पुलिस ने महिला को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों और पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।


बरेली (ब्यूरो)। सुभाषनगर के बंशीनगला में रहने वाला चंद्रपाल प्राइवेट जॉब करता है। 10 साल पहले उसकी शादी मीनू से हुई थी। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। चंद्रपाल का अारोप है कि एक साल पहले उसकी पत्नी पड़ोसी विनोद कश्यप के साथ चली गई थी। जिसकी उसने सुभाषनगर थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लेकिन फ्राइडे को वह वापस आ गई और फिर से साथ रहने लगी। जिससे नाराज होकर उसका प्रेमी विनोद नशे में धुत होकर संडे शाम को घर में आ धमका। वह मीनू को जबरदस्ती ले जाने लगा। आरोप है कि जब उसने इंकार किया तो उसने पेट्रोल छिड़ककर लाइटर से आग लगा दी। फिर वहां से भाग निकला।पड़ोसियों ने बचाया
आग लगते ही महिला चीखते हुए इधर-उधर भागने लगी। उसकी चीखपुकार सुन सास बचाने के लिए दौड़ी तभी पड़ोसी भी आ गए। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। लेकिन तब तक महिला 35 परसेंट जल चुकी थी। पुलिस को घटनास्थल पर पेट्रोल की बॉटल और लाइटर मिला है। वहीं इंस्पेक्टर सुभाषनगर हरिश्चंद्र जोशी ने बताया कि विनोद पर जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया है। उसकी तलाश कर रही है, फिलहाल आरोपी फरार है।bareilly@inext.co.in

Posted By: Bareilly Desk