कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लाॅकडाउन ने काफी कुछ देखा। अब इसी लाॅकडाउन की कहानियां फिल्मी पर्दे पर दिखाई जाएंगी। फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने 'भारत लॉकडाउन' नाम की फिल्म की घोषणा की।

नई दिल्ली (एएनआई)। फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने बुधवार को अपनी अगली फिल्म 'भारत लॉकडाउन' की घोषणा की, जो देश में कोविड-प्रेरित लॉकडाउन की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भंडारकर के नए प्रोजेक्ट के बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट साझा किया।

MADHUR BHANDARKAR ANNOUNCES NEXT FILM... IT'S OFFICIAL... #MadhurBhandarkar announces his next directorial venture... Titled #IndiaLockdown... Inspired by true events... Casting underway... Produced by Bhandarkar Entertainment and PJ Motion Pictures... Starts Jan 2021. pic.twitter.com/dFT2L1aAuP

— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2020

जनवरी में शुरु होगी शूटिंग
तरण ने ट्वीट किया, "MADHUR BHANDARKAR ANNOUNCES NEXT FILM ... IT ऑफिशियल ... #MadhurBhandarkar ने अपने अगले डायरेक्टोरियल वेंचर की घोषणा की ... शीर्षक दिया #IndiaLockdown ... सच्ची घटनाओं से प्रेरित होगी यह फिल्म।' फिल्म समीक्षक ने यह भी साझा किया कि फिल्म का निर्माण पीजे मोशन पिक्चर्स और भंडारकर एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा। फिल्म की कास्टिंग चल रही है और जनवरी 2021 में यह फ्लोर पर आ जाएगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari