Madhuri Dixit Birthday : आज बाॅलीवुड दिवा माधुरी दीक्षित 53 साल की हो चुकी हैं। एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए खिलाड़ी 786 के निर्देशक आशीष आर मोहन ने एक्ट्रेस को लेकर काफी कुछ कहा है। चलिए जानते हैं कि निर्देशक ने एक्ट्रेस को लेकर क्या कहा।

मुंबई (आईएएनएस)। Madhuri Dixit Birthday : खिलाड़ी 786 के निर्देशक तो आपको याद ही होंगे। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर आशीष आर मोहन ने किया। निर्देशक ने अब एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को लेकर एक नया बयान जारी किया है। मोहन ने कहा कि माधुरी दीक्षित ने फिर से हीरोइन शब्द को रीडिफाइन किया है। मोहन का कहना है भले ही माधुरी ने फिल्म जगत में इतने साल दे दिए हैं और अब भी उनका बेस्ट इंडस्ट्री में दिखना बाकी है। माधुरी दीक्षित ने खुद को थोड़ा पुश किया है और अब उन्होंने हीरोइन टर्म को रीडिफाइन किया है।

अभी भी हैं खूबसूरत और टैलेंटेड

निर्देशक ने बताया है कि माधुरी दीक्षित अब भी एक सितारे की तरह चमक रही हैं। उन्होंने कहा, 'उनमें अभी भी हीरोइन वाला ग्रेस है, उनकी खूबसूरती के परे वो एक अच्छी एक्टर हैं और डांसर हैं। आप उनके जैसी आंख नहीं मास सकते जो उन्होंने ऑनस्क्रीन मारी है और लाखों दिलों को जीत लिया है। मैंने उन्हें बढ़ते देखा है। मैं जो आदमी मिरर में देखा वो बड़ी तेजी से बदल गया पर वो अभी भी खूबसूरत और टैलेंटेड हैं।'

90 के दशक के टीवी सेट्स के बारे में बताया

उन्होंने माधुरी दीक्षित के कई किरदारों की बात की है। उन्होंने 'दिल तो पागल है की पूजा के किरदार के बारे में बात की। उनकी परफार्मेंस से वो काफी खुश थे। नो डाउट पर उनका बेस्ट अभी सामने आना बाकी है। क्वाॅरंटीन टाइम में मैंने उनकी मूवीज टेलिविजन पर देखी हैं। मैं सिनेमा का बहुत बड़ा फैन हूं। 90 के दशक में हमारे पास छोटे से टीवी सेट्स और मूवी थियेटर्स में लग्जरी नहीं होती थी। मैं अपने परिवार के साथ उनकी फिल्मों को देखता हूं।'

Posted By: Vandana Sharma