माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'खलनायक' सुपरहिट रही थी। अब जब इस फिल्म को रिलीज हुए 27 साल हो गए अब इसके रिमेक को लेकर चर्चा है। कुछ लोगों का कहना है कि खलनायक 2 बनने जा रही है। आइए जानें इस पर माधुरी दीक्षित का क्या है कहना।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। 1993 की हिट फिल्म "खलनायक" के सीक्वल के बारे में काफी चर्चा हो रही है, लेकिन फिल्मों की नायिका माधुरी दीक्षित का कहना है कि उनको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं। "खलनायक" माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म का सबसे पाॅपुलर साॅन्ग 'चोली के पीछे क्या है' खूब पसंद किया गया था। इस गाने में माधुरी के डांस ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। अब खबर है कि इस आइकाॅनिक फिल्म को फिर से पर्दे पर उतारा जाएगा। माधुरी हुई सुनकर हैरान
खलनायक 2 के सीक्वल के बारे में पूछे जाने पर, माधुरी ने आईएएनएस को बताया, "यह मेरे लिए भी खबर है। मुझे कुछ नही पता। मैं हैरान हूं।' हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि, यह सबकुछ पटकथा पर निर्भर करता है कि वे किस तरह की योजना बना रहे हैं, जहां वे शूटिंग करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम आने वाली चीजों को ले लेंगे।' बता दें फिल्म खलनायक में संजय दत्त ने निगेटिव किरदार निभाया था। जबकि जैकी श्राॅफ और माधुरी पुलिस अफसर थे।लाॅकडाउन खुलने के बाद करेंग अधूरे काम


'तेजाब', 'दिल', 'साजन', 'हम आपके हैं कौन' और 'दिल तो पागल है' जैसी कई हिट फिल्में देने वाली माधुरी लॉकडाउन के कारण लंबे ब्रेक के बाद स्टूडियो में वापस आने के लिए उत्सुक है। वह कहती हैं, "लॉकडाउन के बाद, मैं 'डांस दीवाने' और एक नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करूंगी। मैं स्टूडियो में वापस आऊंगा।' बहुत साल बाद, माधुरी ने एक निर्माता के रूप में मराठी फिल्म '15 अगस्त' से शुरुआत की थी। वह एक दूसरे मराठी प्रोडक्शन, "पंचक" के साथ आईं हैं। क्या इस महामारी के कारण निर्माता के रूप में माधुरी की पारी यहीं रुक जाएगी, इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि हम जो कुछ भी करते हैं, महामारी तय करेगी। मुझे नहीं पता कि चीजें पूरी तरह से कब खुलेंगी, जब हम नई परियोजनाएं शुरू कर सकते हैं। पहले, हम उन परियोजनाओं का ध्यान रखेंगे जो हम पहले से कर रहे हैं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari