भोपाल में एक अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में आग लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश सरकार ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। इसके साथ ही जांच के आदेश दिए हैं।

भोपाल (एएनआई)। भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां के चिल्ड्रेन वार्ड में सोमवार रात आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, यह घटना बहुत ही दुखभरी है।वार्ड में 40 बच्चे थे, जिनमें से 36 सुरक्षित हैं। प्रत्येक मृतक के माता-पिता को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना में बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उनके ट्वीट में लिखा है, घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच एसीएस पब्लिक हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन मोहम्मद सुलेमान करेंगे।

राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग लगने की घटना दुखद है। इस वार्ड में बचाव कार्य तेजी से जारी है। प्रशासन की टीम और बचाव कर्मी मौके पर हैं। घटना पर मेरी लगातार नजर है।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 8, 2021


सीएम शिवराज बोले दुनिया से बच्चों का असमय जाना असहनीय दर्द
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, दुनिया से बच्चों का असमय जाना असहनीय दर्द है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। बच्चों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के एक चिल्ड्रन वार्ड में सोमवार देर रात आग लग गई। आग लगते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई है। आग की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन के लोग और फायर बिग्रेड के कर्मी तुरंत पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

Posted By: Shweta Mishra