मध्य प्रदेश में कुएं में गिरे लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है अब तक 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं। वहीं 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राहत व बचाव कार्य अभी जारी है। एमपी सीएम ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मध्य प्रदेश के विदिशा के गंजबासौदा इलाके में एक बड़ा दर्दनाक हादस हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर कुएं में गिरी एक बच्ची को बचाने की कोशिश की जा रही थी। इस दाैरान बड़ी संख्या में लोग कुएं की मुंडेर पर खड़ें झांक रहे थे। इस दाैरान अचानक से मुंडेर धसक गई और करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग कुएं में गिर गए। इस घटना के बाद पूरे घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस भी माैके पर पर पहुंची। क्षेत्रीय लोगों की मदद के साथ राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक विदिशा के गंजबासौदा इलाके में घटनास्थल से एक और शव बरामद हुआ है, जिससे अब तक मरने वालों की संख्या 4 हो गई है।

#UPDATE | Madhya Pradesh: One more body recovered from the site in Ganjbasoda area of Vidisha, taking the death toll to 4 so far.
As per state minister Vishvas Sarang, 19 people have been rescued till now from the spot where they fell into a well last night.

— ANI (@ANI) July 16, 2021

शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त किया
मध्य प्रदेश की इस दर्दनाक घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर हैं। मैंने संरक्षक मंत्री विश्वास सारंग को वहां पहुंचने का निर्देश दिया है। इसके अलावा प्रत्येक मृतक के परिजन को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की। घायलों का मुफ्त इलाज भी किया जाएगा। वहीं इस संबंध में राज्य मंत्री विश्वास सारंग के अनुसार कल रात कुए मे गिरे लोगों में से अब तक 19 लोगों को बचा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी यहां पर तैनात हैं। यहां जमीन धंसने का खतरा है, ऐसा बार-बार हो रहा है।

Posted By: Shweta Mishra