मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह एक बड़ा बस हादसा हो गया। महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस पुल तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।

भोपाल (पीटीआई)। मध्य प्रदेश के धार जिले में सोमवार को महाराष्ट्र की ओर जा रही एक बस के नर्मदा नदी में गिरने से कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 15 लोगों को बचा लिया गया है। इंदौर में बस में 12 लोग सवार हुए थे। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस में 30 से 32 लोग सवार थे।

सुबह 7.30 बजे निकली थी इंदौर से
अधिकारियों ने बताया कि धार और खरगोन सीमाओं के पास स्थित खलघाट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 (आगरा-मुंबई रोड) पर एक पुल की रेलिंग तोड़कर बस नदी में जा गिरी। MSRTC के अधिकारियों के अनुसार, बस मप्र के इंदौर शहर से सुबह लगभग 7.30 बजे रवाना हुई और धार से लगभग 260 किलोमीटर दूर स्थित महाराष्ट्र के जलगांव जिले के अमलनेर की ओर जा रही थी।

अब तक 12 शव निकाले गए
मध्य प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजेश राजोरा ने पीटीआई को बताया कि बस से 12 शव निकाले गए हैं। उन्होंने बताया कि (एनडीआरएफ) मौके पर पहुंच गया है। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद इंदौर संभागीय आयुक्त (राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने खरगोन और धार के कलेक्टरों को बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है।

सीएम शिवराज ने महाराष्ट्र सीएम से की बात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात कर उन्हें बस हादसे की जानकारी दी। एक अधिकारी ने चौहान के हवाले से कहा, 'चौहान ने शिंदे को आश्वासन दिया कि मप्र सरकार पीड़ितों के शवों को पूरे सम्मान के साथ महाराष्ट्र भेजेगी। एमपी के सीएम ने शिंदे को यह भी बताया कि बचाव अभियान की निगरानी के लिए एक मंत्री मौके पर पहुंचे हैं। जलगांव से संबंधित अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari