मध्य प्रदेश में एक 72 वर्षीय व्यक्ति मरने के बाद पोस्टमार्टम से पहले अचानक से जिंदा हाे गया।आइए जानें पूरा मामला...


सागर (एएनआई)। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक बेहद चाैकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 72 साल का काशीराम नाम का एक व्यक्ति जिसको जिला अस्पताल में एक डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। उसका शव भी पूरी रात मोर्चरी में रखा रहा। इसके बाद जब वह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था तब उसकी सांसे चलती पाई गईं। काशीराम को मोर्चरी में जीवित देख पुलिस कर्मी से लेकर वहां माैजूद हर शख्स हैरान था।  इस घटना के बादअस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। लापरवाही की बात सामने आ रही


इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर आरएस रोशन ने कहा कि काशीराम को 14 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 20 जून को रात 9:30 बजे एक डॉक्टर द्वारा काशीराम को मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाते समय जीवित पाया गया।जब हमने उसे 21 जून को सुबह देखा तब भी वह जीवित था। हालांकि कुछ समय बाद उसकी मृत्यु हो गई।इस मामले में डॉक्टर द्वारा लापरवाही की बात सामने आ रही है। हमने इस मामले में जांच का आदेश दिया है।काशीराम पूरी रात रहा था जीवित

सागर के एएसपी विक्रम सिंह का कहना है कि हमें रात में फोन आया था कि एक मरीज की अस्पताल में मौत हो गई है। हालांकि जब हम पोस्टमार्टम ले जाने के लिए अस्पताल गए थे तब वह व्यक्ति जीवित था। हमने तुरंत ड्यूटी पर माैजूद डॉक्टर को सूचित किया। डाॅक्टर ने भी उसके जीवित होने की बात कही। उसका इलाज शुरू किया लेकिन थोड़ी देर बाद सुबह 10:20 बजे उसकी फिर डेथ हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि काशीराम पूरी रात जीवित था। यह लापरवाही का मामला है। कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Shweta Mishra