मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में सोमवार को कामतनाथ मंदिर में परिक्रमा के दौरान भगदड़ मचने से 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 से ज्यादा घायल हो गए. खबरों के मुताबिक मरने वालों में 5 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. हालांकि सभी घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.

संकरा रास्ता बना काल
मप्र के चित्रकूट स्थित कामतगिरी पर्वत की परिक्रमा के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 60 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. आपको बता दें कि आज सोमवती अमावस्या होने के चलते मदिंर में श्रद्धालुओं की 1 लाख से ज्यादा भीड़ जुटी थी. जानकारी के मुताबिक, कामतनाथ मंदिर पहाड़ी पर स्थित है और इसका रास्ता बहुत ही संकरा है. मंदिर में आज बड़े स्तर पर पूजा होनी थी और इसकी जानकारी प्रशासन को पहले ही दे दी गई थी. बताया जाता है कि दंडवत परिक्रमा के दौरान एक श्रद्धालु का पैर दूसरे श्रद्धालु के ऊपर पड़ गया, जिसके बाद भगदड़ मच गई. हालांकि इस बीच यह भी बताया जा रहा है किसी तार के टूटने से भगदड़ मची, लेकिन इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
सरकार ने किया मुआवजे का एलान
सरकार की तरफ से इस हादसे में मरने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को 2-2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 और मामूली रूप से घायल हुए श्रद्धालुओं को दस-दस हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया गया है. राज्य सरकार की तरफ से घटना की प्रशासनिक जांच के आदेश दिए गए हैं. गौरतलब है कि करीब 10 महीने पहले प्रदेश के दतिया जिले से लगभग 60 किलोमीटर दूर रतनगढ़ स्थित मंदिर में भी नवरात्रि के अंतिम दिन श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई थी. हादसे में 115 लोगों की मौत हो गई थी.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari