पत्नी को पीटने वाले मध्य प्रदेश के अतिरिक्त महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया। हालांकि इस घटना के सामने आने के बाद पुरुषोत्तम शर्मा अपने बचाव में कह हरे मैंने कोई अपराध नहीं किया है।


भोपाल (एएनआई)। मध्य प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होेने के बाद उन्हें एडीजी पद से हटा दिया है। इस वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी को अपने लिविंग रूम में पीटते हुए दिख रहे हैं। इस दाैरान दो लोग स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करते भी दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें 'बीवी-बीटर' एडीजी के नाम से ट्रोल किया जा रहा है। वहीं पुरुषोत्तम शर्मा ने इसे पारिवारिक विवाद करार दिया। इसके अलावा उन्होंने खुद का बचाव करते हुए पत्नी पर आरोप लगाया कि वह उसे ताक रही थी और घर में क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे लगा रखे थे। अगर मैं गलत हूं तो उसे शिकायत करनी चाहिए। यह पारिवारिक विवाद है, अपराध नहीं।मेरा दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे इससे गुजरना पड़ा
पुरुषोत्तम शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि मैं न तो हिंसक व्यक्ति हूं और न ही अपराधी हूं। यह मेरा दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे इससे गुजरना पड़ा। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि 32 साल की उनकी शादी में, उन्होंने एक बार 2008 में उनके खिलाफ शिकायत की थी लेकिन प्वाइंट ये है कि वह 2008 से मेरे घर में रह रही है। सभी सुविधाओं का आनंद ले रही है और मेरे खर्च पर विदेश यात्रा कर रही है। बेटे ने की अफसर पिता के खिलाफ शिकायतमहिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है। पति-पत्नी के बीच जो भी विवाद है उसे बातचीत से हल किया जा सकता है। वायरल वीडियो में वरिष्ठ अफसर अपनी पत्नी को जमीन पर गिरा कर बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अफसर के बेटे ने इस घटना की जानकारी गृहमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को देते हुए पिता के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

Posted By: Shweta Mishra