सब्जेक्ट वाइज परीक्षा परिणाम में बंगाल का रिजल्ट रहा शानदार

ALLAHABAD: बोर्ड परीक्षा में इस बार विषयवार परीक्षा के परिणामों में बंगला भाषा का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा तो उडि़या, मराठी व गुजराती जैसी क्षेत्रीय भाषाएं पिछड़ गई। इंटरमीडिएट की परीक्षा में बंगला विषय में 15 छात्र रजिस्टर्ड थे। इसमें से पांच परीक्षा में शामिल हुए और सफलता हासिल की। हाईस्कूल में 17 रजिस्टर्ड छात्रों में 14 परीक्षा में शामिल हुए और 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया।

कामर्स के विषयों में नम्बरों की बारिस

अन्य भाषाओं में आसमी और उडि़या विषय का रिजल्ट शून्य रहा तो गुजराती 23 फीसदी पर जाकर अटक गई। गुजराती में 23.81, मराठी 13.33 व कन्नड़ में 11.11 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही पास हो सके। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अगर विषय वार के अनुसार प्रमुख विषयों की बात करें तो सर्वाधिक नम्बरों की बरसात कामर्स के विषयों में रही। कामर्स कैटेगरी के सभी प्रमुख विषयों में स्टूडेंट्स का उत्तीर्ण प्रतिशत सर्वाधिक रहा। बहीखाता तथा लेखा शास्त्र का रिजल्ट 96.34 व बिजनेस आर्गनाइजेशन का उत्तीर्ण प्रतिशत 97. 08 रहा। इसी प्रकार अधिकोषण तत्व रिजल्ट भी 97.39, औद्योगिक संगठन परिणाम 95.24 प्रतिशत रहा। जबकि भौतिक विज्ञान का रिजल्ट 82.71, रसायन 82.75 और जीव विज्ञान का रिजल्ट 84.97 रहा। हिन्दी का रिजल्ट इस बार 89.04 व सामान्य हिन्दी का रिजल्ट 92.96 प्रतिशत रहा। संस्कृत 88.54, उर्दू 92.62, गणित 84.71 व अंग्रेजी में 87.51 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण रहे।

Posted By: Inextlive