पॉप स्टार मैडोना की ब्रा लंदन की एक प्रदर्शनी में शामिल होगी. ये प्रदर्शनी लोकप्रिय फ्रेंच डिज़ाइनर जॉन पॉल गोतिए के सम्मान में लगाई जाएगी.


वर्ष 1990 के विश्व दौरे पर मैडोना ने गोतिए द्वारा डिज़ाइन किए हुए कपड़े पहने थे. उस टूअर पर मैडोना ने अपनी चौथी एलबम ‘लाइक अ प्रेयर’ का प्रचार किया था.मैडोना के लिए खासतौर पर डिज़ाइन किए गए कपड़े गोतिए पिछले तीस साल से बना रहे हैं.अब उन्ही में से एक कृति लंदन के बार्बिकन की प्रदर्शनी में नज़र आएगी.इससे क्लिक करें पहले भी मैडोना के कपड़ों की प्रदर्शनी लग चुकी है. पिछले साल नवंबर में क्रिस्टीज़ की एक नीलामी में मैडोना का एक वस्त्र 30000 पाउंड में बिका था.खास कपड़ेइस नई प्रदर्शनी में गोतिए के करियर के सबसे शानदार 140 डिज़ाइनर कपड़ों को दिखाया जाएगा.इनमें वो कपड़े भी होंगे जो काइली मिनोग, ब्योर्के और डीटा वॉन टीसे जैसे प्रसिद्ध लोगों ने कभी पहने थे.


प्रदर्शनी के बार में गोतिए कहते हैं, “मुझे बेहद खुशी है कि ये प्रदर्शनी लंदन में लग रही है. पेरिस के बाद अगर किसी एक शहर में मेरा रहने का दिल करता है तो वो लंदन ही है. वहां मेरे शो और मेरे कपड़ों को खासा प्यार और इज़्जत मिलती है.”

बार्बिकन भी इस शो को लेकर बेहद उत्साहित है. यहां के डायरेक्टर सर निकोलस केन्यन ने कहा कि साल 2012 इसके लिए सबसे सफल साल रहा जब 2011 के मुकाबले दर्शकों की संख्या में 14 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ.

Posted By: Satyendra Kumar Singh