हॉलीवुड सिंगर एल्‍टन जॉन के पक्ष में आखिरकार सिंगर मडोना आगे आईं हैं. उनके पक्ष में बोलते हुए मडोना ने लीडिंग फैशन डिजाइनर्स डोमेनिको डोल्‍स और स्‍टीफैनो गबाना के खिलाफ आवाज उठाई. बताते चलें कि दोनों विट्रो फर्टेलाइज़ेशन की निंदा करने और इस बयान को लेकर इन दिनों खासे सुर्खियों में हैं कि एक ही सेक्‍स वाले जोड़ों को सरोगेसी या IVF विट्रो फर्टेलाइज़ेशन के जरिए बच्‍चे पैदा करके नहीं पालने चाहिए.

क्या है मामला
दरअसल एक मैग्ज़ीन को दिए इंटरव्यू में डोल्स और गबाना ने यह बयान दिया कि जो बच्चे विट्रो फर्टेलाइज़ेशन के माध्यम से पैदा होते हैं वो 'केमिकल' और 'सिंथेटिक बच्चे' होते हैं. इसको लेकर एल्टन जॉन, जिनके IVF के जरिए दो बच्चे हैं, उन्होंने अपने पति डेविड फर्निश के साथ इस कमेंट का जोरदार खंडन किया.  
क्या लिखा मडोना ने  
इसपर एल्टन के पक्ष में उतरीं मडोना ने इंस्टाग्राम पर 18 मार्च को एक फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने 2010 में डोल्स और गबाना के कैंपेन की भी फोटो को पोस्ट किया है. पोस्ट में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के साथ स्टेटमेंट लिखा है, 'Papa don't preach'. मतलब 'पापा, उपदेश मत दो'. इसके साथ ही लिखा है, 'हर बच्चे की आत्मा होती है. वो भी इस धरती पर उसी तरह से आते हैं जैसे परिवार के अन्य सदस्य आते हैं. अब ऐसे में किसी की आत्मा तो सिंथेटिक नहीं हो सकती.'  
बच्चों को बताया सिर्फ ईश्वर की रचना
उन्होंने कहा, 'अब ऐसे में हम IVF और सरोगेसी जैसी चीजों को कैसे नकार सकते हैं. इस धरती पर हर आत्मा हमारे पास हमें कुछ सिखाने के लिए आती है. ये सबकुछ तो ईश्वर के हाथों में है. बल्कि टेक्नोलॉजी भी उसी के हाथ में है. हम यह सोचकर घमंडी हो जाते हैं कि आदमी कुछ भी कर सकते हैं. सबकुछ उन्हीं के हाथों में होता है. ऐसे में ईश्वर की रचना के आगे उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए.

Hindi News from Hollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma