- शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने पीएम और सीएम को भेजा पत्र

- पत्र में तिरंगा फहराने सहित नौ बिंदुओं पर दिए सुझाव

LUCKNOW : शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी ने एक बार फिर मदरसों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें मदरसों की बेहतरी और मदरसों का आधुनिकीकरणकर शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की बात कही गई है। इसके अलावा नई मदरसा शिक्षा नियमावली तैयार करने सहित कई सुझाव दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने मदरसों में प्रतिदिन अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान कराने की अपील लिखी है।

राज्य शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर तैयार किया जाए पाठ्यक्रम

पत्र में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 (ए) का हवाला देते हुए कहा गया है कि राष्ट्रीय पर्वो पर मदरसों में तिरंगा फहराया जाए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मदरसे वक्फ संपत्ति पर बने हुए हैं। मदरसा शिक्षा नीति में सुधार करने के लिए नियमावली को संशोधित कर आइसीएससी, सीबीएससी और राज्य शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर मदरसों का पाठ्यक्रम तैयार किया जाए। मदरसों में शिक्षा लेने वाले विदेशी छात्रों का सत्यापन किया जाए। इसके अलावा मदरसों में प्राप्त हो रही आय में पारदर्शिता लाई जाए जिससे मिलने वाले काले धन पर रोक लगे और किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में व्यक्ति और धन का प्रयोग न हो सके। उन्होंने कहा कि मदरसों में सम्मेलन का आयोजन किया जाये जिसमें क्रांतिकारियों के बारे में उनको बताया जाये।

Posted By: Inextlive