- बड़े-बड़े माफिया लगे है बिजली के तारों की चोरी में

- 20 लाख रुपए के 33 केबी तार बरामद, क्रेन व ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार

-पटना से चोरी कर गया में होती बिक्री, अबतक करोड़ों की हो चुकी है चोरी

-चोरी करने के लिए भाड़े पर लाए जा रहे हैं हाइड्रोलिक मशीन

PATNA : बिजली के तार की चोरी को छोटी मोटी चोरी समझकर लोग उसपर ध्यान नहीं देते पर यह मामला अब करोड़ों का मामला बन गया है। इस चोरी को अंजाम देने वाले माफिया आराम से अपना धंधा कर रहे हैं। यही नहीं इस चोरी को अंजाम देने के लिए हाईड्रोलिक मशीन से लेकर ट्रक तक को हायर किया जा रहा है। बिजली के तारों के अंडरग्राउंड करने का काम चल रहा है ऐसे में वहां से अगर ट्रक पर तार लोड किया जाता है या फिर क्रेन से उठाया जाता है तो किसी को भी लगता है कि काम करने वाली कंपनी ही कहीं ले जा रही है। लोगों की कौन कहे वहां मौजूद पुलिस भी शक नहीं कर पाती। पिछले कुछ दिनों में ही कोतवाली एरिया में म्0 लाख के तारों की चोरी से कोतवाली पुलिस के होश उड़ गए। ऐसे में शुक्रवार की देर रात एक ऐसे ही गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जो ख्0 लाख रुपए का वायर चोरी कर रहे थे। इन लोगों ने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला था। दरअसल पटना से तारों की यह खेप उठाकर डोभी, गया ले जाना था। फ्फ् केबी के तार को जब ट्रक पर लादा जा रहा था तब वहां तैनात प्रेम प्रकाश नाम के कर्मी ने पुलिस को खबर दी।

किराए पर क्रेन और ट्रक लेकर की चोरी

तारों की चोरी के लिए माफियाओं ने पूरा इंतजाम कर रखा है। किराए पर हाइड्रोलिक मशीन से लेकर ट्रक तक ले लेते है और आराम से तारों को उठाकर गया ले जाते हैं। पकड़े गये संजय सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह और कलीम खान ने पुलिस को बताया कि मनीष कुमार नाम के आदमी ने इन लोगों को ऐसा करने के लिए कहा था। साथ ही इन लोगों ने यह भी बताया कि चोरी के इस तार को गया के एसके इंटरप्राइजेज ले जाना था जिसका मालिक चुन्नू सिंह हैं। कोतवाली थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। जक्क्नपुर से बुद्ध मार्ग, वीरचंद पटेल पथ में बीवीजी इंडिया कंपनी के जिम्मे काम मिला है इसके इंचार्ज अनिरुद्ध रमेश पारखी ने मामला दर्ज करवाया है। इससे पहले भी कोतवाली थाने में ख्8 मई को दो ड्रम तार चोरी हुआ था। इससे पहले भी एक ड्रम चोरी हुई थी। कोतवाली पुलिस काफी दिनों से इस चोरी से परेशान थी।

Posted By: Inextlive