एमडीए की 6.80 लाख वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कब्जा

विभिन्न 11 आवासीय योजनाओं का प्राधिकरण ने कराया सर्वे

26 फरवरी से अवैध कब्जों पर

गरजेगा एमडीए का बुल्डोजर

Meerut। इस रकम से एक नया शहर बस सकता है, इस रकम से मेरठ, न्यूयार्क बन सकता है, इस रकम से मेरठ में हर बुनियादी सुख सुविधा को बहाल किया जा सकता है। जी हां ये रकम है 6.80 अरब रुपये। मेरठ प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय योजनाओं में करीब 6.80 अरब रुपये की जमीन पर माफिया कब्जा जमाए हैं। कहीं जोर-जबरदस्ती तो कहीं एमडीए की नजरअंदाजी से सालों से

अतिक्रमणकारियों के चंगुल में

एमडीए की बेशकीमती 68 हेक्टेयर जमीन है।

ये है स्थिति

मेरठ विकास प्राधिकरण की विभिन्न 11 आवासीय योजनाओं में करीब 6.80 लाख वर्ग मीटर भूभाग पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। प्रमुख योजनाओं की स्थिति यह है।

योजना वर्ग मीटर में

वेदव्यासपुरी 38160

श्रद्धापुरी 51103

डिफेंस एन्क्लेव 40529

पल्लवपुरम 70525

लोहियानगर 65416

गंगानगर 40378

जमीनों पर अवैध कब्जा

योजना में 415257 वर्ग मीटर भूमि पर अतिक्रमणकारी काबिज हैं जबकि

एमडीए की शताब्दीनगर, स्पो‌र्ट्स

कॉम्पलेक्स, सूरजकुंड, मोहनपुरी समेत 6 अन्य योजनाओं में 264742 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कब्जा है। सर्वाधिक अवैध कब्जा शताब्दीनगर योजना में हैं। करीब 102.62 एकड़ प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जेदार जमे हैं।

प्राधिकरण ने कराया सर्वे

एमडीए वीसी साहब सिंह के निर्देश पर सभी आवासीय योजनाओं का सर्वे करा लिया है। शासन के निर्देश पर सभी योजनाओं से एमडीए अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराएगा। इसके लिए 26

फरवरी से एक महाअभियान चलाया जाएगा। कई योजनाओं मे प्राधिकरण द्वारा अवैध कब्जों को हटाने का काम भी चल रहा है।

मेरठ विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय योजनाओं में

अतिक्रमणकारियों के चंगुल से जमीन को मुक्त कराने के लिए अभियान

चलाया जा रहा है। जल्द ही एमडीए अवैध कब्जों को खाली करा लेगा।

-साहब सिंह, उपाध्यक्ष, एमडीए

Posted By: Inextlive