बिहार का मगध महिला कॉलेज में हाल ही में जींस और पटियाला सूट पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं छात्राएं क्लास रूम में मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल भी नहीं कर सकेंगी। कॉलेज प्रशासन के मुताब‍िक कॉलेज में जनवरी 2018 से यहां का एक नया ड्रेस कोड बनेगा ज‍िससे सभी धर्मों की छात्राओं में समानता द‍िखेगी। हालांक‍ि यह कोई पहली बार नहीं है। पहले भी देश के इन बड़ें कॉलेजों में कपड़ों को लेकर सुनाए जा चुके हैं फरमान...


सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई बीते साल दिसंबर 2016 मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज ने भी कपड़ों को लेकर एक फरमान सुनाया था। कॉलेज में जारी अधिसूचना में कहा गया था कि कॉलेज कैंपस परिसर में रिप्ड जींस यानी कि कई जगहों से कटी-फटी पहनना बैन है। स्कॉटिश चर्च कॉलेज, कोलकाताजून 2015 में कोलकाता स्कॉटिश चर्च कॉलेज ने भी अपरंपरागत कपड़े पहनने पर रोक लगा दी थी। इसका बड़े स्तर पर विरोध हुआ था। कॉलेज ने गोल गले की टीशर्ट और छोटी और कटी हुई स्कर्ट्स पर बैन लगा दिया था। कृष्णा मेनन कॉलेज, मुंबई
कुछ साल पहले 2010 में मुंबई में स्थित कृष्णा मेनन कॉलेज भी कपड़ों को लेकर चर्चा में रह चुका है। कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज परिसर में लडकियों के टाइट जींस पहनने पर रोक लगा दी थी। इस पर छात्राएं प्रदर्शन पर उतर आईं थीं।

अपने इन 5 नए वीडियो से मौज करने को बोले वायरल वीडियो स्टार हार्दिक पटेल, पढ़ें 5 खास बातें

Posted By: Shweta Mishra