Patna: सुबह पढ़ाई और फिर अधिकार की लड़ाई. पिछले तीन-चार दिनों से मगध महिला कॉलेज में कुछ ऐसा ही सीन देखने को मिल रहा है. दो दिन सिग्नेचर कैंपेनिंग के बाद फ्राइडे को कॉलेज की लगभग 4 हजार स्टूडेंट्स अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतर आईं.


सोमवार से शुरू होगा आंदोलन दो घंटे सड़क पर नारेबाजी करने के बाद प्रशासन से मांगी गई दो दिन की मोहलत के बाद स्टूडेंट्स वापस कॉलेज चली गई। कॉलेज ऑथोरिटी के अनुसार प्रशासन ने दो दिन का टाइम मांगा है.  आंदोलन के पहले दिन कॉलेज के सामने मेन रोड पर सैकड़ों स्टूडेंट्स नारेबाजी करती रहीं। अपने अधिकार की मांग को दोहराती रहीं। अधिकार मांगने में स्टूडेंट्स के साथ-साथ कॉलेज की तमाम टीचर्स भी शामिल थीं। इस संबंध में कॉलेज की डिसिप्लीनरी कमेटी की मेंबर डॉ। सुहेली मेहता ने बताया कि डीएसपी मनोज तिवारी और सदर एसडीओ ने हमसे दो दिनों की मोहलत मांगी है। अगर रविवार तक कुछ फैसला नहीं आता है, तो हम सोमवार से आंदोलन और तेज करेंगे। डाकबंगला के बाद विधानसभा को भी घेरा जाएगा। टीचर्स और स्टूडेंट्स अनशन पर भी बैठेंगी।यह जमीन कॉलेज को मिले


सड़क पर उतरी स्टूडेंट्स का कहना था कि कॉलेज में क्लासरूम नहीं है, जिससे खड़ी होकर पढ़ाई करनी पड़ती है। इस संबंध में कॉलेज कैबिनेट की जेनरल सेक्रेटरी नीलिमा ने बताया कि क्लासरूम की कमी के कारण डिग्री और वोकेशनल कोर्स को अलग-अलग टाइम में रखा गया है। डिग्री कोर्स के ऑनर्स पेपर की पढ़ाई सुबह, तो सबसिडियरी पेपर की पढ़ाई दोपहर बाद होती है, जिससे स्टूडेंट्स पूरे दिन कॉलेज में घिरी रह जाती हैं। छात्रसंघ सहित कई संगठन आए साथ मगध महिला कॉलेज के मेन गेट को चेंज नहीं किया जाए, इस मुद्दे की लड़ाई में पीयू के स्टूडेंट्स यूनियन के साथ कई संगठन भी सामने आए हैं। पीयू स्टूडेंटस यूनियन की सेक्रेटरी अनुप्रिया ने बताया कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा का सवाल है। यहां पर कंवेशन हॉल बनने से स्टूडेंट्स बिलकुल ही असुरक्षित हो जाएंगी। इससे कॉलेज का विकास नहीं बर्बादी होगा। वहीं राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस के तनवीर अहमद ने बताया कि गल्र्स की सुरक्षा के कारण यह डिसीजन गलत है। प्रशासन को चेंज करना चाहिए।

लौट गई विप्रो कंपनीकॉलेज में पिछले तीन दिनों से लाइट नहीं है। ना तो कम्प्यूटर लैब खुला और ना ही नेट और दूसरे टेक्नोलॉजी संबंधी काम हो सका। सबसे ज्यादा नुकसान उन स्टूडेंट्स को हुआ, जो विप्रो कंपनी में प्लेसमेंट के लिए आई थी। गुरुवार को लाइट का इंतजार करते-करते विप्रो को दुबारा शुक्रवार को आना पड़ा। शुक्रवार को एक ही फेज में लाइट आई थी, तो जैसे-तैसे ऑनलाइन इंटरव्यू का काम पूरा हुआ।


हमारे कॉलेज की पहचान खत्म हो जाएगी। इस पर गवर्नमेंट को सोचना चाहिए। हमलोग कॉलेज आने में काफी दिक्कतों को सामना करेंगे। इस प्लान को बंद करना चाहिए।शालिनी, थर्ड ईयर स्टूडेंटहमारा यह लास्ट ईयर है। दो महीने भी क्लास करना कठिन लगता है। कंवेंशन हॉल बनने से हमें काफी प्रॉब्लम होगी। अभी कॉलेज के बाहर खड़े होकर हम थोड़ा इज्वॉय कर भी लेते हैं, जो खत्म हो जाएगा।माधवी, थर्ड ईयर स्टूडेंटकंवेंशन हॉल बनने से हमारा कॉलेज एकदम पीछे चला जाएगा। फिर यह कॉलेज मेन स्ट्रीम में नहीं रहेगा, जिसका खामियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ेगा।रक्षा, सेकेण्ड ईयर स्टूडेंटहमलोग आज सड़क पर उतरे हैं। आगे हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तो हम आंदोलन और तेज करेंगे। सिटी एसपी के क्वार्टर वाली जमीन हमारे कॉलेज को मिलनी चाहिए। हमारे कॉलेज के पास स्पोट्र्स के साथ पार्किंग प्लेस की कमी है।श्री आफरीन, सेकेण्ड ईयर स्टूडेंट

Posted By: Inextlive