ALLAHABAD: त्रिकोण परिक्रमा परिवार द्वारा माघ मेले में दिव्यांग, वृद्ध एवं लाचार लोगों को उनके शिविर तक जाने के लिए वाहन की सुविधा मुहैया करवायी जाएगी। यह सेवा प्रयागराज सेवा समिति द्वारा मिलकर दी जाएगी। इसके अलावा तीर्थ यात्रियों को प्रयाग के सात तीर्थनायकों के दर्शन की भी व्यवस्था की जाएगी। समिति के अध्यक्ष धर्मराज पांडेय ने बताया कि माघ मेले में खुले में शौच, प्लास्टिक पालीथीन के प्रयोग न करने एवं प्रदूषण मुक्ति के लिये भी अभियान चलाया जायेगा। संस्था द्वारा यात्रा की सुविधा 300 रुपये में दी जायेगी तथा भोजन एवं नाश्ता 150 रुपये में दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जन जागरण अभियान के लिए महिलाओं एवं पुरुषों का पंजीकरण संस्था के कार्यालय पर शुरू हो गया है।

Posted By: Inextlive