पौष पूर्णिमा स्नान को देखते हुए सिटी में ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। यह पाबंदी 25 जनवरी की रात 10 बजे तक लागू रहेगी। रीवा रोड, मिर्जापुर रोड, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ से आने वाले ट्रकों को डायवर्ट किया जाएगा। इस अवधि में टैंकर व पासशुदा ट्रक भी सिटी में इंट्री नहीं कर पाएंगे।

पार्किंग

प्रतापगढ़, लखनऊ, रायबरेली, कौशांबी, फतेहपुर व कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों की पार्किंग एमजी रोड पर प्लाट नंबर 17 परेड ग्राउंड में करवाई जाएगी।

पार्किंग के भर जाने पर गाडि़यों को केपी इंटर कॉलेज व कर्नलगंज इंटर कॉलेज में पार्क करवाया जाएगा।

हल्के वाहनों की पार्किंग ट्रैफिक पुलिस लाइन माघ मेला के वेस्ट व काली सड़क के नार्थ में करवाई जाएगी।

इस पार्किंग के भर जाने पर गाडि़यों को सीएमपी डिग्री कॉलेज, मूक बधिर विद्यालय व बाघंबरी रोड की पुरानी पार्किंग पर खड़ा करवाया जाएगा।

वाराणसी एवं जौनपुर की ओर से आनी गाडि़यों को झूंसी के ईस्ट व महुआ बाग के खाली स्थान में पार्क करवाया जाएगा।

पार्किंग के भर जाने पर गाडि़यों को त्रिवेणीपुरम में पानी टंकी के पास पार्क करवाया जाएगा।

मिर्जापुर, बांदा एवं रीवा रोड की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लेप्रोसी मिशन के सामने खड़ी पड़ी भूमि पर पार्क करवाया जाएगा

हल्की गाडि़यों को नया पुल नैनी के नीचे नवप्रयागम में पार्क करवाया जाएगा

Posted By: Inextlive