- हरकी पैड़ी समेत विभिन्न घाटों पर लगा रहा तांता

HARIDWAR: माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर हरिद्वार के गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हरकी पैड़ी समेत विभिन्न घाटों पर गंगा में स्नान के बाद पूजा-अर्चना के बाद दान भी किया। स्नान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रविवार को मौसम साफ होने के कारण ब्रह्म मुहूर्त से ही हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया, शाम तक स्नान का क्रम जारी है। हरकी पैड़ी के अलावा सर्वानंद घाट, बिरला घाट, लवकुश घाट, विश्वकर्मा घाट, प्रेमनगर आश्रम आदि घाटों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। विभिन्न मंदिरों में दर्शन के साथ ही श्रद्धालुओं ने यज्ञ का आयोजन भी किया। ज्योतिषाचार्य पंडित शक्तिधर शर्मा शास्त्री ने बताया कि माघी पूíणमा पर गंगा स्नान से सूर्य नारायण की कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा देवप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया।

Posted By: Inextlive