Varanasi: आपको पिछले दिनों कुंभ के पलट प्रवाह के चलते और वसंत पंचमी के मौके पर सिटी में उमड़ी भीड़ याद तो होगी ही. अगर है तो हम आपको एक बार फिर आगाह कर रहे हैं कि तीन दिन यानि सोमवार मंगलवार और बुधवार को एक बार फिर कुछ ऐसा ही नजारा अपने शहर में दिखने वाला है. इस बार भी दोगुनी भीड़ जहां पब्लिक को परेशानी को बढ़ा सकती है वहीं वह पुलिस व प्रशासन की सारी तैयारियों को ध्वस्त भी कर सकती है. ऐसा पुलिस मान रही है. शायद तभी पुलिस ने इस बार सिक्योरिटी का तगड़ा इंतजाम तो किया ही है ट्रैफिक पुलिस ने भी सिटी के हर इलाके में रूट डायवर्जन कर पब्लिक को जाम से निजात दिलाने की कोशिश की है. लेकिन देखना ये है कि कुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान करने के बाद सिटी में आने वाली भीड़ और संत रविदास जयंती के मौके पर यहां आ चुके श्रद्धालुओं की भीड़ को पुलिस और प्रशासन कैसे हैंडिल कर करेगा? ताकि किसी को परेशानी न होने पाये.


है तैयारी पूरीइस बाबत एसपी सिटी संतोष सिंह का कहना है कि हैदराबाद ब्लास्ट के बाद शहर में इन दोनों आयोजनों के चलते पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज है। इसलिए पुलिस ने घाट से लेकर सीर गोवर्धन तक सिक्योरिटी का तगड़ा इंतजाम किया है। वहीं एसपी ट्रैफिक जीएन खन्ना का कहना है कि इस बार भी कुंभ स्नान से लौटने वालों की संख्या लाखों में हो सकती है। इस वजह से तीन दिनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।सुरक्षा के ये हैं इंतजाम- दशाश्वमेध घाट पर स्नान करने आने वालों की सुरक्षा के लिए 7 उप निरीक्षक, 7 हेड कांस्टेबल्स, 125 कांस्टेबल्स, 11 महिला कांस्टेबल्स की तैनाती की गई है।-भेलूपुर व आदमपुर में नहान के लिए होने वाली भीड़ को देखते हुए वहां लोकल थाने की पुलिस के अलावा पीएसी तैनात रहेगी।


-दशाश्वमेध पर लोकल पुलिस के अलावा 3 कम्पनी पीएसी, 2 प्लाटून पीएसी फ्लड दस्ता व बम डिस्पोजल दस्ता तैनात किया गया है।- वहीं सोमवार को निकलने वाले संत रविदास जयंती के जुलूस के लिए 10 एसओज, 18 उपनिरीक्षक, 2 महिला उपनिरीक्षक, 7 हेड कांस्टेबल्स, 195 कांस्टेबल्स व 4 महिला कांस्टेबल्स को तैनात किया गया है।

- संत रविदास जन्मस्थली सीर में आई भीड़ की सिक्योरिटी के लिए 3 एसओज, 22 एसआईज, 2 महिला सब इंस्पेक्टर, 19 हेड कांस्टेबल्स, 250 कांस्टेबल्स व 23 लेडी पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।- इसके अलावा सीर में एक अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण कर, आग से बचाव के लिए 3 फायर टैंकर्स को रखा गया है, वहीं एंटी सैबोटॉज की टीम हर वक्त यहां मौजूद रहेगी।ये है diversion- मैदागिन चौराहे से चौक होते हुए गौदोलिया कोई वाहन नहीं जायेगा, इस रूट के सभी वाहनों को मैदागिन से कबीरचौरा या दारानगर की ओर मोड़ दिया जायेगा।- लक्सा से किसी व्हीकल को गोदौलिया की ओर नहीं जाने दिया जायेगा, वाहनों को लक्सा थाने के सामने से औरंगाबाद निकाला जायेगा।- रामापुरा चौराहे से गौदोलिया कोई वाहन नहीं जायेगा।- गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट की ओर वाहनों के लिए नो एंट्री होगी।- बेनियाबाग त्रिमुहानी से आगे कोई वाहन नहीं जायेगा।- सोनारपुरा से आगे गोदौलिया की ओर वाहनों की एंट्री पर बैन रहेगा।

Posted By: Inextlive