अक्सर ही किसी फिल्म की रिलीज से पहले उसे जुड़े लोग यानी निर्माता निर्देशक और कलाकार कहते पाए जाते हैं कि हमने फिल्म बड़ी मेहनत से बनाई.

फिल्मकार साजिद खान को इस चलन से आपत्ति है। बीबीसी से खास बात करते हुए साजिद सवाल करते हैं, "लोगों को आपकी मेहनत से क्या मतलब। उन्हें तो बस अच्छी, मनोरंजक फिल्म देखने से मतलब होता है। आपने फिल्म बनाने में कितनी मेहनत की, फिल्म का बजट क्या है, ये सब बातें दर्शकों के लिए बेमानी हैं। वो तो यही चाहते हैं कि भैया हमें बोर मत करो."

साजिद कहते हैं कि इसी वजह से वो सिर्फ और सिर्फ मनोरंजक फिल्म बनाने में फोकस करते हैं। साजिद खान अब तक दो फिल्में बना चुके हैं, हे बेबी और हाउसफुल। दोनों ही फिल्मों को समीक्षकों ने नकारा था लेकिन कमाई के लिहाज़ से वो कामयाब मानी गई थीं।

अब साजिद हाउसफुल का सीक्वल हाउसफुल 2 लेकर आ रहे हैं जिसमें सितारों की फौज है। इसमें अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, असिन, जैकलीन फर्नांडिस, श्रेयस तलपड़े से लेकर ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बुजुर्ग कलाकार भी हैं।

हाउसफुल 2 के लिए इतने सारे कलाकारों को उन्होंने काम करने के लिए कैसे तैयार किया। इस पर साजिद का जवाब था, "जब आपके पास अच्छी कहानी तैयार हो, तो चाहे कितना भी बड़ा कलाकार क्यों ना हो, उसे तैयार करना मुश्किल नहीं होता। और मैं इस मामले में भाग्यशाली हूं कि ज़्यादातर सितारे मेरे एक फोन कॉल पर मेरी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए."

साजिद कहते हैं कि उनकी तमन्ना है कि जब भी लोग साजिद खान नाम सुनें तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए। हालांकि साजिद की दोनों फिल्मों हे बेबी और हाउसफुल पर समीक्षकों ने फूहड़ और बेतुकी कॉमेडी का आरोप लगाया था लेकिन साजिद दावा करते हैं कि उनकी फिल्मों में साफ सुथरी कॉमेडी होती है जिसे पूरा परिवार साथ बैठकर देख सकता है। हाउसफुल 2 पांच अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।

Posted By: Inextlive