Maha Shivratri 2022 Kashi Vishwanath Live Telecast Aarti Date and Time : महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ में होने वाली आरतियों में बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल होते हैं। यहा जानें महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ में भव्य आरतियों का समय...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Maha Shivratri 2022 Kashi Vishwanath Live Telecast Aarti Date and Time : महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ समेत शिवालों और बड़े शिव मंदिरों को सजा दिया गया है। बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए देश-विदेश सेलाखों भक्त आते हैं। इस दाैरान भक्त यहां पर होने वाले शिव श्रृंगार व आरतियों में विशेष रूप से शामिल होते हैं।महाशिवरात्रि पर बाबा काशी विश्वनाथ की चार प्रहर की आरती की जाएंगी। सभी आरतियों का समय निर्धारित है। इसमें मंगला आरती, मध्याह्न भोग आरती आदि शामिल हैं। मान्यता है कि इन आरतियों में शामिल होेने वालों की हर मनोकामना पूरी हाेती है। शिव भक्तों पर बाबा शिव की विशेष कृपा बरसती है।


ये हैं आरतियों का समय
प्रात 2.15 बजे से आरंभ

प्रात 3.30 बजे से मंदिर श्रद्धालुओं के लिए समापन होगा।

मध्याह्न भोग आरती

मध्याह्न 12 बजे से पूजा आरंभ

मध्याह्न 12.30 बजे पूजा समाप्त

चारों प्रहर की आरती

प्रथम प्रहर- रात्रि 10 बजे शंख बजेगा। पूजा की तैयारी

आरती 11 बदे शुरू होकर रात्रि 12.50 तक में समाप्त होगी।

द्वितीय प्रहर

रात्रि 1.20 से आरती शुरू, जो 2.30 बजे समाप्त होगी।

तृतीय पहर

रात्रि 2.55 बजे के बाद 3 बजे से आरती प्रारंभ

चतुर्थ प्रहर

प्रात 4.55 बजे के बाद 5 बजे से शुरू होकर प्रात 6.15 समाप्त होगी।

Posted By: Shweta Mishra