- 30 कुंतल से ज्यादा खप गई भांग, ठंडई के अलावा प्लेन भांग का लोगों ने खूब किया सेवन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

महाशिवरात्रि पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बाबा की बूटी भांग की बंपर खींच हुई और महज एक दिन में 30 कुंतल भाग बिक गई। ठंडई में भांग की सबसे अधिक खपत हुई। गंगा घाट से लेकर उस पार तक भांग की मस्ती में भक्त सराबोर होते रहे।

दुकानों पर रही भीड़

मैदागिन व गौदोलिया चौराहे पर ठंडई की दुकानों पर खूब भीड़ रही और लोगों ने भांग से बनी ठंडई का जमकर सेवन किया। वहीं ठंडई के अलावा बाबा के अभिषेक के लिए दूध की मांग बढ़ने के कारण दूध वालों ने भी मनमाना रेट पर दूध बेचा और आम दिनों में 20 से 30 रुपये लीटर बिकने वाला दूध 80 रुपये लीटर बिका।

अन्न क्षेत्र रहा सूना

बाबा विश्वनाथ के लिए दर्शन पूजन की इस बार की गई व्यवस्था के कारण माता अन्नपूर्णा का दरबार खाली रहा। रोजाना बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों, काशी के तमाम लोगों और श्रद्धालुओं के लिए यहां सुबह और शाम चलने वाले अन्न क्षेत्र तक भक्त पहुंच ही नहीं सके। जिसके कारण यहां मौजूद सेवादार लोगों के आने का इंतजार ही करते रहे।

Posted By: Inextlive