-महानगर कॉलोनी निवासियों के साथ पुलिस करेगी मीटिंग

-सीसीटीवी में कैद चोर की तलाश में जुटी पुलिस

BAREILLY: महानगर कॉलोनी में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए आखिरकार पुलिस की नींद खुल गई है। पुलिस ने महानगर कॉलोनी वासियों के साथ-साथ एरिया के धौरेरा माफी के प्रधान को मीटिंग के लिए बुलाया है। मीटिंग में कॉलोनी की सुरक्षा का प्लान तैयार किया जाएगा। वहीं पुलिस को सब रजिस्ट्रार के सामने वाले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है, जिसमें एक चोर छत के रास्ते आता नजर आ रहा है। वह मेन गेट का लॉक तोड़कर घुसता है और फिर वापस भी छतों के रास्ते चला जाता है। पुलिस उसके चेहरे को साफ करा रही है। पुलिस की मानें तो एक ही चोर वहां बार-बार वारदातों को अंजाम दे रहा है। उससे जींस-टीशर्ट पहन रखी है।

लगातार हो रही हैं चोरियां

बता दें कि महानगर में ट्यूजडे दिन दहाड़े पूरनपुर के सब रजिस्ट्रार के घर से चोर 20 लाख का माल चुराकर ले गए थे। इस वर्ष महानगर कॉलोनी में करीब 30 चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट यहां की चोरियों की न्यूज लगातार प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है। इस बार एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने एसएचओ इज्जतनगर उपेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि तुरंत वहां के निवासियों की मीटिंग बुलाई जाए, ताकि वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा सकें।

Posted By: Inextlive