- भरतीय किसान यूनियन ने रोड़ीबेलवाला मैदान में आयोजित की महापंचायत

- किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग, पीएम को भेजा ज्ञापन

HARIDWAR: भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने रोड़ीबेलवाला के मैदान पर महापंचायत कर किसानों की समस्याएं दूर करने की मांग की गई. इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भी भेजा गया.

आंदोलन की दी चेतावनी

संडे को हुई यूनियन की महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार किसान आयोग का गठन करे. जिसमें अध्यक्ष से लेकर सभी सदस्य किसान नियुक्त किए जाएं. आयोग को किसानों की फसलों के दाम तैयार करने का अधिकार दिया जाए. उन्होंने कहा कि किसान लगातार कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है. जिस कारण किसान आत्महत्या करने को विवश हो रहा है. उन्होंने कहा कि साठ साल होने पर किसानों को दस हजार मासिक पेंशन दी जाए. किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान दस दिन में जारी किया जाए. देश के हर किसान को 26 घंटे की बिजली दी जाए, ताकि वह अच्छे ढंग से खेतीबाड़ी कर सके. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गोवंश का गोबर 25 रुपये प्रति किलो खरीदने की मांग की. कहा कि नहरों और रजवाहों से रोस्टर के अनुसार किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाए. प्रदेशों की टूटी सड़कों को बनाया जाए. देश पर बलिदान होने वाले सैनिकों के परिवारों को पांच करोड़ देने की मांग सरकार से की गई. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Posted By: Ravi Pal