कैंट स्टेशन पर सुबह आठ बजे पहुंची महाराजा एक्सप्रेस

बटुकों के मंत्रोच्चार के बीच सैलानियों को भेंट किए गए रुद्राक्ष

VARANASI

कॉरपोरेट ट्रेन महाकाल की रवानगी के बाद शुक्रवार को कैंट स्टेशन पर सुबह आठ बजे महाराजा एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन से बाहर आने पर विदेशी मेहमानों का शानदार स्वागत किया गया। पुष्प वर्षा के बीच विदेशी सैलानियों को रुद्राक्ष की माला व अंग वस्त्रम भेंट किए गए। साथ ही बटुकों के मंत्रोच्चार से विदेशी सैलानी अभिभूत हो गए। इसके बाद सारनाथ भ्रमण, गंगा आरती व घाट किनारे डिनर के बाद सैलानियों को लेकर महाराजा एक्सप्रेस रवाना हो गई।

65 सैलानियों का था दल

महाराजा एक्सप्रेस से 65 विदेशी सैलानियों के साथ कुछ भारतीय भी वाराणसी पहुंचे। भारतीयों में रेल के उच्च अधिकारी, सीईओ शामिल थे। सुबह कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर उतरते ही इंडिया टूरिज्म वाराणसी के सहायक निदेशक अमित कुमार गुप्ता की पहल पर टूरिज्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी सैलानियों का वेलकम किया। ट्रैवल एसोसिएशन से अभिषेक सिंह, आनंद श्रीवास्तव के साथ ही दिल्ली के महाराजा हैन्दि्लंग कैपेर ट्रेवल्स के सीईओ विशाल सिंह अपनी पूरी टीम के साथ पहले से प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर मौजूद थे।

Posted By: Inextlive