महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से कुछ घंटे पहले चुनाव आयोग ने पुलिस संग मिलकर एनसीपी नेता रमेश कदम के फ्लैट पर छापा मारा। इस दाैरान फ्लैट से 53.46 लाख रुपये जब्त कर एनसीपी नेता को अरेस्ट कर लिया गया है।


ठाणे (महाराष्ट्र) (एएनआई)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुछ ही घंटे रह गए हैं। ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा काफी सख्ती बरती जा रही है। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने पुलिस संग मिलकर एनसीपी विधायक रमेश कदम के ठाणे स्थित घोड़बंदर में एक फ्लैट पर छापा मारा। इस दौरान 53.46 लाख रुपये जब्त करने के साथ ही एनसीपी विधायक रमेश कदम को गिरफ्तार भी कर लिया गया। तलाशी में 53 लाख 46 हजार नकद मिलेयह कार्रवाई मुखबिरी के आधार पर की गई।  अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) दिलीप शिंदे ने कहा कि छापे के दौरान विधायक रमेश कदम फ्लैट के मालिक राजू ज्ञानू खरे के साथ मौजूद थे। इस दाैरान तलाशी में 53 लाख 46 हजार नकद मिले। पुलिस और चुनाव टीम ने तत्काल कार्रवाई की और फ्लैट को सील कर दिया। फ्लैट के मालिक राजू खरे को भी गिरफ्तार किया गया है।
रमेश कदम मोहोल से निर्दलीय उम्मीदवार


एनसीपी नेता रमेश कदम मोहोल से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग ने उनके घर से छापेमारी मिली नकदी की वसूली के बारे में आयकर विभाग को सूचित किया है। इस मामले की जांच चल रही है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। यहां 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी।

Posted By: Shweta Mishra