महाराष्ट्र में आज यानी कि गुरुवार को उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने यह साफ कर दिया है कि वह उद्धव के साथ आज मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे।

मुंबई (एएनआई)। एनसीपी नेता अजित पवार आज शाम को उद्धव ठाकरे सरकार के सदस्य के रूप में शपथ नहीं लेंगे।  पवार ने मुंबई में एक बैठक में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनसीपी को अभी इस संबंध में निर्णय नहीं लेना है। अजित ने कहा, 'मैं आज शपथ नहीं ले रहा हूं। आज प्रत्येक पार्टी से दो यानी कि कुल छह नेता शपथ लेंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'उपमुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी को लेना है। एनसीपी नेता मुंबई में जयंत पाटिल, प्रफुल्ल पटेल और शरद पवार के साथ हुई एक बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

NCP leader Ajit Pawar: I am not taking oath today. Today six leaders will be taking oath from each party (Shiv Sena, NCP, Congress). The decision on Deputy Chief Minister is yet to be taken by the party. #Maharashtra pic.twitter.com/JS1n3A1aJJ

— ANI (@ANI) November 28, 2019


Who is Ajit Pawar: कौन है महाराष्ट्र की राजनीति में अचानक लाइमलाइट बटोरने वाला यह शख्स
सोमवार को अजित ने दिया था उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
अजित ने सोमवार को देवेंद्र फडणवीस सरकार में उप मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने तीन दिन पहले इस पद के लिए शपथ लिया था। सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस ऐसे नेताओं की संख्या बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं जो आज शाम को शिवाजी पार्क में शपथ लेंगे। 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के एक महीने से अधिक समय के बाद उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद व समान शक्ति-बंटवारे को लेकर हफ्तों तक खींचतान जारी रही। बाद में देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली लेकिन महज तीन दिन बाद ही उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

 

Posted By: Mukul Kumar