बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना के 45 नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस के संपर्क में हैं और वे चाहते हैं कि गठबंधन सरकार बने।


पुणे (एएनआई)। बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना के 45 नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस के संपर्क में हैं और वे चाहते हैं कि गठबंधन सरकार बने। एएनआई से बातचीत में काकड़े ने कहा कि 'मुझे लगता है कि इन 45 विधायकों में से कुछ उद्धव ठाकरे को मना लेंगे और मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकार बनेगी। मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य विकल्प है।'विपक्ष में बैठेंगे शरद पवार


उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि महाराष्ट्र के लोगों ने उनकी पार्टी को विपक्ष में रहने का जनादेश दिया है। वह कह चुकी हैं कि विपक्ष में बैठेंगी यहां तक कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि वह विपक्ष में बैठेंगे। वह कभी शिवसेना के साथ नहीं जाएंगे।काकड़े ने आगे कहा कि ऐसी परिस्थितियों में कोई भी पार्टी शिवसेना के साथ नहीं जाएगी, वह विपक्ष में भी नहीं बैठेगी। इसलिए पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में आएगी। काकड़े ने कहा कि 'मेरा मानना है कि फडणवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत की है।'सरकार गठन को लेकर चल रही खींचतान के बीच काकड़े का बयान सामने आया हैशिवसेना और बीजेपी के बीच चल रही खींचतान

बीजेपी सांसद का यह बयान राज्य में सरकार गठन को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच चल रही खींचतान के मध्य आया है। बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल किया है। बीजेपी राज्य में 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। शिवसेना ने चुनाव में 56 सीटें हासिल कीं।

Posted By: Mukul Kumar