मुंबई सीर‍ियल ब्‍लास्‍ट के दौरान अवैध्‍ा हथियार रखने के मामले में जेल की सजा काट रहे बॉलीवुड के मुन्‍ना भाई संजय दत्‍त पर एक बार फ‍िर जांच बैठने वाली है. जानकारी है कि संजय दत्‍त को बार-बार मिलने वाली छुट्टी पर महाराष्‍ट्र सरकार ने जांच बैठा दी है. राज्‍य के गृह विभाग ने इस बाबत जांच के आदेश दे दिये हैं.

कब-कब ली छुट्टी
गौरतलब है कि मंगलवार को ही संजय दत्त को 14 दिन के लिए फरलो यानी सजा से छुट्टी मिली थी. साल 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट से जुड़े एक मामले में संजय दत्त मुंबई की यरवदा जेल में बंद हैं. उन्हें गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने के आरोप में पांच साल की सजा सुनाई गई थी. संजय दत्त बीते डेढ़ साल से जेल में बंद हैं. इस दौरान पहले पिछले साल अक्टूबर में और इसके बाद दिसंबर में वह जेल से बाहर आ गए थे. अब एक बार फिर उन्हें 14 दिन की छुट्टी मिल गई है.
गृह राज्यमंत्री ने दिए आदेश
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री राम शिंदे ने अब संजय दत्त को बार-बार मिलने वाली इस राहत की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संजय दत्त को मिला फरलो क्या नियम के मुताबिक ही दिया गया था और क्या दूसरे कैदियों को पीछे रख संजय दत्त को फरलो देने में प्राथमिकता दी गई. ऐसा क्यों है कि बार-बार संजय दत्त को फरलो मिल रहा है. इन सभी विषयों की जांच हो और पता लगाया जाए कि कहीं संजय दत्त को फरलो देने के वक्त नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है.
तो हो सकती है संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई
वहीं दूसरी ओर जानी-मानी वकील आभा सिंह ने जांच के आदेश का स्वागत भी किया है. उन्होंने यह भी कहा कि संजय दत्त को हमेशा से ही सेलेब्रिटी स्टेटस का फायदा मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि कई कैदियों की अर्जी तो महीनों तक पड़ी ही रहती है, लेकिन उनकी कहीं, कोई सुनवाई नहीं होती. अब जांच के बाद अगर मालूम पड़ा कि नियमों का उल्लंघन करके उन्हें फरलो दिया गया होगा, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma