महाराष्ट्र के मंत्री और निर्दलीय विधायक शंकरराव गडाख मंगलवार को शिवसेना का दामन थाम लिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के निवास पर पार्टी में एंट्री की। कहा जा रहा है कि गडाख के इस कदम से जहां शिवसेना की ताकत बढ़ी वहीं भाजपा के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

मुंबई (एएनआई)। महाराष्ट्र के मंत्री और निर्दलीय विधायक शंकरराव गडाख मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए हैं। शंकरराव गडाख का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री में पार्टी में प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी शिवसेना में गडाख का स्वागत किया इसके साथ ही प्रतीक के रूप में शिव बंधन उनकी कलाई में बांधा। विधायक शंकरराव गडाख ने कहा कि उन्होंने शिवसेना में शामिल होने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि शिवसेना एक ऐसी पार्टी है जिसे किसानों और गरीबों के मुद्दों की समझ है। शिवसेना गरीबों के साथ रहती है।

महाराष्ट्र राज्याचे मृद व जलसंधारण मंत्री @GadakhShankarao जी यांनी आज मातोश्री निवासस्थानी शिवसेना पक्षप्रमुख, मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांच्या हस्ते शिवबंधन बांधून शिवसेनेत जाहीर प्रवेश केला. यावेळी शिवसेनेचे सचिव @NarvekarMilind_ जी उपस्थित होते. pic.twitter.com/0obIZOPVhF

— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) August 11, 2020


शंकरराव गडाख की ठाकरे के प्रति निष्ठा
इसके अलावा उनकी भी विचारधारा भगवा पोशाक के साथ मेल खाती है और ठाकरे के प्रति उनकी निष्ठा है। इस कार्यक्रम की जानकारी शिवसेना ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की है। इस अवसर पर, शिवसेना के सचिव मिलिंद नार्वेकर समेत कुछ विशेष लोग माैजूद रहे। शंकरराव गडाख मृदा और जल संरक्षण मंत्री, अहमदनगर जिले के नेवासा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं। शिवसेना राज्य में त्रि-पक्षीय महा विकास आघाडी सरकार का नेतृत्व करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शंकरराव गडाख के शिवसेना में शामिल होने के पीछे मिलिंद नार्वेकर का भी काफी बड़ा हाथ बताया जा रहा है।

Posted By: Shweta Mishra