महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री नारायण राणे के पुत्र नीतेश राणे को पुलिस ने सीमा टोल बूथ पर तोहतोड़ के अभियोग में ग़िरफ़्तार किया है.


पुलिस का कहना है कि राणे अपने दल के साथ गोवा जा रहे थे और बीच रास्ते में रोड टैक्स न चुकाने पर यह वारदात हुई.पुलिस ने कलंगूट इलाक़े में नारायण राणे के एक होटल से नीतेश को ग़िरफ़्तार किया है.स्थानीय पत्रकार संदेश प्रभुदेसाई ने बताया कि मामला मंगलवार दोपहर का है, जब गोवा-महाराष्ट्र सीमा पर पड़ने वाले परनेम बूथ पर टोलकर्मियों ने उनसे और उनके पीछे चल रहे दल से रोड टैक्स अदा करने को कहा.इस पर नाराज़ उनके दल ने टोल बूथ को क्षतिग्रस्त कर दिया और राज्य लोकनिर्माण विभाग के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया.राणे के समर्थकों ने बैरियर और टोल ऑपरेटर केबिन भी तोड़ दिया.इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और उसने नीतेश राणे सहित एक समूह को हिरासत में ले लिया.बड़ी संख्या में राणे के समर्थक सीमा चौकी और परनेम पुलिस थाने पर एकत्र हो गए.
पत्रकार संदेश प्रभुदेसाई के मुताबिक़ बड़े भाई और सिंहदुर्ग से सांसद नीलेश ने भाई को छुड़ाने के लिए पुलिस से मांग की, मगर पुलिस ने इनकार कर दिया.

Posted By: Subhesh Sharma