Maharashtra political crisis महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के सीएम आवास छोड़ने के बाद शिवसेना अपने बागी विधायकों से डायेरेक्ट बात कर रही है। शिवसेना ने कहा कि ऐसे विद्रोह के बीच सरकार के बचने की उम्मीद कम है लेकिन हम लगातार अपने विधायकों से संपर्क कर रहे है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। शिवसेना नेता ने कहा कि सरकार के बचने की उम्मीद तभी है जब बागी विधायक चुनाव न चाहते हो। इसलिए यदि वे पार्टी लाइन का उल्लंघन करने के लिए अयोग्य हैं तो उन्हें फिर से चुनाव की ओर बढ़ना होगा। शिवसेना नेता ने कहा कि यदि आधे बागी विधायक लौटते हैं, तो सरकार बच सकती है। शिवसेना नेता ने कहा कि कोई भी शिंदे से ऐसा करने की उम्मीद नहीं कर सकता था क्योंकि वह शीर्ष नेतृत्व के एक भरोसेमंद व्यक्ति थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार देर रात मालाबार हिल स्थित अपना आधिकारिक सीएम आवास 'वर्षा' खाली कर अपने परिवार के साथ बांद्रा में अपने निजी घर 'मातोश्री' में लौट गए है। शिंदे ने रखी अपनी मांग
उद्धव ठाकरे ने यह कदम तब लिया जब शिंदे बागी विधायकों के साथ गायब हो गए थे। ठाकरे सीएम पद के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष पद भी छोड़ने के लिए तैयार थे लेकिन ठाकरे ने कहा कि सभी बागी विधायक और मंत्री एकनाथ शिंदे बशर्ते उनसे सीधे आकर बात करें। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र तैयार रख लिया था और कोई भी विद्रोही जा सकता है और इसे राज्यपाल को सौंप सकता है। शिंदे ने अपनी ओर से यह कहते हुए जवाब दिया कि ठाकरे को हिंदुत्व के लिए कदम उठाने होंगे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ संबंध तोड़ने होगें। शिंदे ने कहा कि शिवसेना को भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनानी चाहिए ।

Posted By: Kanpur Desk