महाराष्‍ट्र की राजनीति में शनिवार को मुख्‍यमंत्री के तौर देवेंद्र फडणवीस व डिप्‍टी सीएम अजीत पवार के शपथ लेने के नाटकीय घटनाक्रम का मंगलवार को पटाक्षेप हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार सुबह अपने फैसले में बुधवार शाम 5 बजे विधानसभा के पटल पर बहुमत का फैसला करने का आदेश दिया था। इसके बाद दोपहर में डिपटी सीएम अजीत पवार ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। शाम को प्रेस कांफ्रेंस में मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से त्‍यागपत्र देने की घोषणा की।


मुंबई (एजेंसियां)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि हमने शिवसेना का इंतजार किया लेकिन वे कांग्रेस-एनसीपी से बात कर रहे थे। जो लोग किसी से मिलने के लिए मातोश्री से बाहर कदम भी नहीं रखते थे एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के लिए एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे जा रहे थे।राजभवन जाकर इस्तीफाफडणवीस ने कहा कि 'मैं राजभवन जाकर अपना त्यागपत्र सौंपने जा रहा हूं। उन सभी को मेरी शुभकामनाएं जो सरकार बनाने जा रहे हैं। हालांकि वह बेहद अस्थिर सरकार होगी क्योंकि विचारों में गहरे मतभेद हैं।  महायुति को मिला जनादेश
फडणवीस ने इस्तीफ की घोषणा से पहले कहा कि 'चुनाव में महायुति को स्पष्ट जनादेश मिला था, हमने शिवसेना के साथ चुनाव लड़ा लेकिन यह जनादेश बीजेपी के लिए था क्योंकि बीजेपी ने लड़ी गई 70 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की।' 'शिवसेना नेताओं में सत्ता की भूख इतनी है कि वे सोनिया गांधी के साथ भी समझौता करने को तैयार हैं।'

Posted By: Satyendra Kumar Singh