Patna: बोधगया में ब्लास्ट व आतंकियों की हो रही अरेस्टिंग के बाद बिहार सुर्खियों में है. वहीं रेल कंट्रोल को चार सितंबर की रात किसी ने कॉल कर धमकी दी कि पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर को उड़ा दिया जाएगा.


पुलिस महकमे में सरगर्मी बढ़ गयीइसके बाद रेल व पुलिस महकमे में सरगर्मी बढ़ गयी है। इधर पुलिस हेड क्वार्टर ने भी महावीर मंदिर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मार्निंग में सिटी एसपी जयंतकांत ने महावीर मंदिर का विजिट किया और यहां सिक्योरिटी की जांच की। उन्होंने कहा कि यहां पहले से ही छह सैप, छह डीएपी व तीन महिला कांस्टेबल तैनात हैं। डीआरएम ने किया दौराइधर दानापुर डिवीजन के डीआरएम एनके गुप्ता भी पटना जंक्शन पहुंचे और स्टेशन के अंदर व बाहर सिक्योरिटी का जायजा लिया। उन्होंने आरपीएफ व जीआरपी को और चौकस रहने व सिक्योरिटी पर अलर्ट रहने कहा। स्टेशन के अंदर व बाहर भी रेलवे ने सिक्योरिटी बढ़ा दी है।

Posted By: Inextlive