कल जब कैप्‍टन कूल के नाम से मशहूर इंडियन वन डे टीम कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का ये फैसला सामने आया कि वे अब एक दिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय मैंचों और टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैंचों में भी कप्‍तानी का दायित्‍व छोड़ रहे हैं तो हर तरफ शोर मच गया। इसके बावजूद कप्‍तान ने अपना कूल अंदाज नहीं छोड़ा और सब को हैरान करके वे खुए आराम से प्‍लेस्‍टेशन पर खेलने में बिजी हो गए। यहां तक के उनके साथी भी इससे अनजान रहे जब तक उन्‍हें बाहरी माध्‍यमों से इसकी जानकारी नहीं मिली।

फैसले के बाद खेल रहे थे प्लेस्टेशन
बुधवार 4 जनवरी की शाम को जब क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया तो हर ओर सब तरफ हलचल मच गयी थी। हर कोई इस फैंसले से एक बार के लिए तो सतब्ध रह गया था, लेकिन खुद धोनी हमेशा की तरह ना सिर्फ शांत थे बल्कि उसके कुछ देर बाद वे जिन लोगों के साथ थे उनको इस बात का अहसास तक नहीं था।  धोनी ने इतना बड़ा फैसला लिया और उसके बाद वे अपने साथियों के साथ आराम से प्ले स्टेशन पर फीफा खेलने बैठ गए। असल में धोनी यह निर्णय लेते समय नागपुर में थे। उनके साथ झारखंड की टीम मौजूद थी जो कि वहां रणजी खेलने आई हुई थी और उसी दिन गुजरात से सेमीफाइनल का मैच हारी थी। वे सब धोनी के साथ बैठकर गुजरात से मिली हार के बारे में बात करते हुए प्लेस्टेशन पर फीफा खेल रहे थे कि तब ही किसी ने अचानक कहा, ‘भैया ने कप्तानी छोड़ दी’ इसे सुनकर सारे खिलाड़ी चौंक कर धोनी को देखने लगे। इसपर धोनी बिना कुछ कहे मुस्कुरा दिए। बाद में उन्होंने बताया कि वह यह फैसला काफी पहले ले लेना चाहते थे लेकिन तब वक्त ठीक नहीं था।
धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी: धोनी ही नहीं क्रिकेटर्स की लवस्टोरी भी है खास...

साल के पहले दिन से नागपुर में
धोनी नए साल के पहले दिन से ही नागपुर में थे। सोमवार को शुरू हुए मैच से लेकर बुधवार रात तक वे वहीं रहे। मैच से पहले वे झारखंड की टीम के साथ प्रेक्टिस करते भी देखे गए। उसी दौरान उन्होंने सिलेक्टर्स के चेयरमैन एसके प्रसाद से बात करके कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में बताया था। भारतीय वनडे और टी20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ दी है। हालाकि वो टीम में खेलते रहेंगे। धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले संन्यास ले चुके हैं। अब वो सिर्फ वनडे और टी20 खेलते हैं। धौनी ने अब तक 199 वनडे में भारत की कप्तानी की है जबकि 72 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में वो कप्तान रहे हैं। बीसीसीआइ ने ट्विटर पर इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा, 'महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी। वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।'
क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth