The filmmaker is about to start work on the Aashiqui sequel and the script will recreate Mahesh Bhatt’s first love experience


अपनी फिल्म 'आशिकी 2' का निर्माण शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे फिल्मकार महेश भट्ट ने इसे एक आत्मकथात्मक फिल्म बताया है. भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि फिल्म 'आशिकी..' के बारे में सबसे गोपनीय बात यह है कि वह भी एक आत्मकथात्मक फिल्म है, क्योंकि यह मेरे पहले प्यार की कहानी से सम्बंधित है.मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म साल 1990 में राहुल राय और अनु अग्रवाल अभिनीत 'आशिकी' की अगली कड़ी है. परियोजना के बारे में महेश ने बताया कि सपना वही है..सपने देखने वाले बदल गए हैं. बहुत सालों बाद मैं यहां बैठा हूं और मेरे और गुलशन कुमार के बीच हुए समझौते की यादों को ताजा कर रहा हूं. वह साल 1991 था.
चलिए एक ऐसी फिल्म बनाते हैं, जो प्यार के सभी रंगों को समेटे हुए हो..समय बदल जाता है, लेकिन मानव हृदय नहीं बदलता. 21 साल बाद भूषण कुमार और मोहित सूरी एक ही सपने के साथ आगे आए हैं, जिसे हमने 21 साल पहले देखा था.खबरें थी कि 'आशिकी 2' एक रिमेक हैं. हालांकि महेश ने इस बात को गलत बताते हुए कहा कि 'आशिकी 2' शगुफ्ता रफीक द्वारा लिखी जा रही है और यह रिमेक नहीं है.

Posted By: Garima Shukla